The Lallantop

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाकर में महिला को जूतों की माला पहनाई, मारपीट की

गांव के लोगों ने पीड़ित महिला को उसके दो बच्चों के सामने घर से जबरदस्ती बाहर लाकर बदसलूकी की.

Advertisement
post-main-image
त्रिपुरा में एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में मारपीट. (फोटो- इंडिया टुडे)

त्रिपुरा में एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई, बदसलूकी की गई. बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने उसे जूतों की माला पहनने के लिए मजबूर किया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कमलपुर थाना क्षेत्र के हररेखोला गांव का है. गांव के लोगों ने पीड़ित महिला को उसके दो बच्चों के सामने घर से जबरदस्ती बाहर निकाला. उसके साथ मारपीट गई और उसे जूते की माला पहनने के लिए मजबूर किया गया.

मीडिया से बात करते हुए संबंधित पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें पीड़ित महिला सड़क पर घायल मिली. बाद में पुलिस ने पीड़िता को अंबासा के जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया. शरीर पर चोट होने की वजह से महिला का सीटी स्कैन कराया गया. जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

Advertisement

बता दें कि महिला के साथ हुए इस बर्बरता के आरोप में गांव के कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. वहीं, एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, त्रिपुरा महिला आयोग (TCW) की चेयरपर्सन झरना देबबर्मा ने भी इस मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की.

यह भी पढ़ें: सरकारी प्लेन से उतरे धीरेंद्र शास्त्री, जूते उतार पुलिसकर्मी ने छूए पांव, वीडियो पर बवाल मच गया

TCW की चेयरपर्सन ने कहा,

Advertisement

‘हम महिला पर हुए इस बर्बरता की कड़ी निंदा करते हैं. किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का कोई अधिकार नहीं है. मैं पुलिस से मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करती हूं.’

देबबर्मा ने आगे बताया कि वो सोमवार, 29 दिसंबर को पीड़िता से मिलने के लिए अपनी टीम को भेजेंगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में TCW पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेगा.

बता दें कि इस मामले पर खबर लिखे जाने तक हमें पीड़ित महिला का कोई बयान नहीं प्राप्त हो पाया है.

वीडियो: राजस्थान में नौकरी के नाम पर 53 लोगों को बंधुआ मजदूर बनाने वालों के साथ क्या हुआ?

Advertisement