भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. उनके सामने 124 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 35 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई. इससे साउथ अफ्रीका ने दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में अकड़न के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. यह हार भारत के लिए जितनी शर्मनाक है, साउथ अफ्रीका के लिए उतनी ही ऐतिहासिक है. आंकड़ों के लिहाज से भी यह साफ होता है कि भारत इस हार को लंबे समय तक नहीं भुला पाएगा. 28 साल बाद किसी टेस्ट मैच में भारत का इतना बुरा हाल हुआ है.
भारत ने कोलकाता में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 21वीं सदी में किसी टीम का नहीं हुआ ऐसा हाल
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि टीम को यह लक्ष्य हासिल कर लेना चाहिए था. उन्होंने माना कि टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दबाव में थी.


गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद यह दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम घर पर 150 रन से कम का स्कोर चेज करने में नाकाम रही. इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 147 रन चेज नहीं कर पाया था. जबकि 21वीं सदी में कोई भी देश एक बार भी अपने घर पर 150 से कम का स्कोर चेज करते हुए नहीं हारा है. 1997 में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में 120 रन चेज नहीं कर पाया था. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है, जिसे भारत चेज नहीं कर सका. वहीं, साउथ अफ्रीका इसी पर गर्व महसूस कर सकता है कि यह उनका भी दूसरा सबसे छोटा स्कोर है, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक डिफेंड किया है.
सबसे छोटे स्कोर जो भारत चेज नहीं कर सका
120 बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1997
124 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डेन्स, 2025
147 बनाम न्यूजीलैंड, वानखेड़े, 2024
176 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2015
193 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2025
194 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2018
भारत में डिफेंड हुए सबसे छोटे स्कोर
107, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े, 2004
124, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, ईडन गार्डेन्स, 2025
147, न्यूजीलैंड बनाम भारत, वानखेड़े, 2024
170, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 1996
ये भी पढ़ें : गंभीर ने हार का पूरा ठीकरा भारतीय बैटर्स पर फोड़ा, बोले- 'पिच में कोई खराबी नहीं थी...'
ऋषभ पंत ने माना आसान नहीं था लक्ष्यमैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि टीम को यह लक्ष्य हासिल कर लेना चाहिए था. उन्होंने माना कि टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दबाव में थी. उन्होंने कहा,
इस तरह की मुश्किल पिचों पर 120 रन का स्कोर मुश्किल हो सकता है. लेकिन, फिर भी हमें दबाव झेलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. हमने सुधारों के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन हम निश्चित रूप से मजबूत वापसी करेंगे.
हालांकि, भारत के लिए आसान नहीं था. इसका कारण है ईडन गार्डेेेन्स के रिकॉर्ड. इस मैदान पर आज तक टेस्ट में 117 से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं हुआ है.
| जीतने वाली टीम | हारने वाली टीम | साल | लक्ष्य |
| भारत | साउथ अफ्रीका | 2004 | 117 |
| भारत | इंग्लैंड | 1993 | 79 |
| इंग्लैंड | भारत | 2012 | 41 |
| ऑस्ट्रेलिया | भारत | 1969 | 39 |
वीडियो: IPL 2026 के सारे ट्रेड की डिटेल्स, यहां पता चलेगा कौन खिलाड़ी अब किस टीम से खेलेगा














.webp)






