The Lallantop

ऐसा हुआ तो हर साल होंगे भारत-पकिस्तान क्रिकेट मैच

ये क्या प्लान है?

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज़ (पीटीआई)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज़ राजा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर ग़दर काट रहा है. इस ट्वीट में रमीज़ ने बताया कि वह चाहते हैं कि भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हर साल एक T20I सीरीज खेली जाए. साथ ही वे ये भी चाहते हैं कि इस सीरीज से कमाया हुआ मुनाफा सभी टीम्स में बांटा जाए. मंगलवार 11 जनवरी को रमीज़ ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने फै़न्स से कहा कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के सामने चार देशों वाली एक T20I सीरीज का प्रस्ताव रखने वाले हैं. वे चाहते हैं कि वर्ल्ड क्रिकेट की ये चार बड़ी टीम्स हर साल एक सीरीज खेलें जिसे 'सुपर सीरीज' का नाम दिया जाए. साथ ही वे ये भी चाहते हैं कि हर साल इस सीरीज की मेज़बानी इन चारों में से एक देश करे. रमीज़ ने अपने ट्वीट में लिखा,
'हैलो फैंस. हम ICC के सामने चार देशों वाली एक T20I सुपर सीरीज का प्रस्ताव रखने जा रहे हैं जिसमें पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम्स हर साल हिस्सा लेंगी. जिसे रोटेशन के आधार पर इन्हीं चार देशों के बीच होस्ट किया जाएगा. एक अलग रेवेन्यू मॉडल भी जिसमें मुनाफा प्रतिशत के आधार पर सभी ICC सदस्यों के साथ बांटा जाएगा. मुझे लगता है हमारा प्लान जीतने लायक है.'
रमीज़ का ये ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की मेज़बानी की और आगे बढ़ रहा है. पिछले साल ही ICC ने यह फैसला लिया था कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान करेगा. हालांकि साल 2020 के अंत में पहले न्यूज़ीलैंड और फिर इंग्लैंड का पाकिस्तान में खेलने से मना कर देना PCB की इमेज के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ था. रमीज़ के इस प्लान से फ़ैन्स को हर साल दोनों देशों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. जो पिछले कई सालों से देखने को नहीं मिली है. दोनों देश आपस में चल रही तनातनी के चलते कई साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement