The Lallantop

एक साल , 81 विकेट और तोड़ दिया 40 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए कौन हैं जैकब डफी?

जैकब डफी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज में कुल 23 विकेट झटके. उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के पहले मैच में कुल 8 विकेट लिए, वहीं वेलिंगटन में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए. इस सीरीज में उन्होंने तीन 5 विकेट हॉल शामिल हैं. इसी कारण उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Advertisement
post-main-image
जैकब डफी ने न्यूजीलैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. (Photo-afp)

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 323 रन से मात दी और सीरीज भी अपने नाम कर ली. इस मैच में कीवी गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. इस साल डफी जिस फॉर्म में रहे उन्होंने साल का अंत भी उसी अंदाज में किया. जिन खिलाड़ियों के लिए सबने ज्यादा यादगार रहा तो वह जैकब डफी ही हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
डफी का शानदार प्रदर्शन  

 जैकब डफी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज में कुल 23 विकेट झटके. उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के पहले मैच में कुल 8 विकेट लिए, वहीं वेलिंगटन में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए.  इस सीरीज में उन्होंने तीन 5 विकेट हॉल शामिल हैं. इसी कारण उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

जैकब ने इसी साल अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने केवल दो ही विकेट अपने नाम किए. हालांकि अब उन्होंने कमाल का कर दिया.  2025 के आखिर में जैकब के नाम जहां 4 टेस्ट मैचों में 25 विकेट है. वहीं 11 वनडे मैच में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं. डफी ने इस साल जो 21 T20I मैचों खेले हैं उसमें उन्होंने  35 शिकार किए. डफी 81 विकेट के साथ इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी 2025 में पीछे छोड़ा. स्टार्क के इस साल 13 मैचों में 54, बुमराह के 41 मैचों में 45 और कमिंस के 6 मैचों में 26 विकेट हैं.

Advertisement
डफी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

इस प्रदर्शन के साथ डफी ने महान खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली का एक साल में सबसे ज्यादा विकेट विकेट लेने का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. डफी ने साल 2025 में अब तक 81 विकेट ले लिए हैं. इससे पहले हेडली ने 1985 में एक कैलेंडर वर्ष में 79 विकेट लिए थे. डफी ने यह रिकॉर्ड 39 पारियों में शानदार औसत के साथ बनाया. 

कौन हैं डफी?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचाने वाले डफी साउथलैंड के रहने वाले हैं. इस शहर की जनसंख्या केवल 530 है. घर में पिता और भाई को देखकर डफी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. घर पर क्रिकेट को लेकर दीवानगी का आलम यह था कि चाहे बर्फ पड़े या बारिश हो, डफी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ते थे. पिता ने घर के पीछे ही पिच तैयार कर दी थी. इनवरकरगिल शिफ्ट होने के बाद उनका सफर शुरू हुआ. उन्होंने पहले अंडर 19 और फिर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की.   डफी ने अपने करियर में अब तक चार टेस्ट में 25, 19 वनडे में 35 और 38 टी20 में 53 विकेट झटके हैं. 
 

Advertisement

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement