The Lallantop

चॉकलेट और कोल्ड-ड्रिंक का शौक आपको अस्पताल पहुंचा देगा, दिल्ली में बड़ा खेल पकड़ाया

Expired Food Product Racket: पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो नजारा देख वह भी दंग रह गई. देखा कि हजारों लीटर कोल्ड ड्रिंक जो एक्सपायर हो चुकी थी, उसकी वहां पर दोबारा से पैकेजिंग की गई थी. उनमें नए बारकोड लग गए थे. नए डेट और रेट के साथ उन्हें बाजार में बेचने की तैयारी थी.

Advertisement
post-main-image
एक्सपायर्ड फूड प्रोडक्ट्स पर नकली लेबल लगाकर बेचा जा रहा था. (Photo: ITG/File)
author-image
हिमांशु मिश्रा

क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले नकली और एक्सपारयर्ड फूड प्रोडक्ट बेचने का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें कई लोग मिलकर बड़े पैमाने पर नकली और एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स बेचने का रैकेट चला रहे थे. ये लोग पुरानी एक्सपायर हो चुकी खाने-पीने की चीजों को इम्पोर्ट करते थे, फिर उनमें नकली लेबल, नई पैकेजिंग और नया बार कोड लगाकर बेचते थे. इन एक्सपायर्ड फूड प्रोडक्ट्स को मॉस से लेकर ई-कॉमर्स साइटों पर भी बेचा जा रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

क्राइम ब्रांच के डीआईजी मंगेश कश्यप के मुताबिक उनकी टीम के एसीपी अनिल शर्मा को जानकारी मिली कि सदर बाजार के एक इलाके में खाने पीने के नकली समान और खराब हो चुके समान की पैकेजिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम ने ठिकाने पर रेड कर दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो नजारा देख वह भी दंग रह गई. पुलिस ने पाया कि हजारों लीटर कोल्ड ड्रिंक जो एक्सपायर हो चुकी थी, उसकी वहां पर दोबारा से पैकेजिंग की गई थी. उनमें नए बारकोड लग गए थे. नए डेट और रेट के साथ उन्हें बाजार में बेचने की तैयारी थी.

बच्चों के खाने का सामान भी नहीं छोड़ा 

यहां तक कि बेबी फूड प्रोडक्ट्स यानी बच्चों के खाने का सामान भी वहां पर हजारों किलो में मौजूद था. पुलिस ने मौके से चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट, जीरो शुगर ड्रिंक, महंगे केचअप, चिप्स और वेफर भी बरामद किए. यानी खाने-पीने के लगभग वह सामान, जो हम रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते हैं. खतरनाक बात यह है कि इनकी री-पैकेजिंग के बाद पता लगाना भी मुश्किल होता है कि यह सामान एक्सपायर है. देखने में एकदम नए प्रोडक्ट की तरह ही लगेगा. ऐसे में हम इसे अच्छा समझ कर खा लेंगे. लेकिन यह एक्सपायर हो चुके खाने-पीने के सामान सेहत के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी आतंकी रहमानी की भारत को खुली धमकी, बोला- मस्जिद की तरफ देखा तो आंखें निकाल लेंगे

पुलिस ने बताया कि जब उसने गोदाम पर छापा मारा तो लोग आराम से एक्सपायर सामानों पर बार कोड लगा रहे थे और एक्सपायरी डेट बदल रहे थे. एक शख्स जो इस काम में लगा हुआ था, उसने पुलिस की बताया कि उसकी सैलरी 15 हजार रुपये महीना है. पता चला है कि यह पूरा खेल मुम्बई में बैठे एक शख्स के इशारों पर चल रहा था. वही शख्स विदेश से खराब हो रहे समान को बेहद सस्ते दाम पर इम्पोर्ट करता था. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

वीडियो: खर्चा पानी: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स ने आपके खाने-पीने की जानकारी पर कैसी डील कर ली?

Advertisement

Advertisement