The Lallantop

'बेईमान' अंपायर से मैदान पर भिड़े कोहली, याद दिलाया राहुल के साथ हुआ 'अन्याय'

एडिलेड टेस्ट में अंपायर के एक फैसले पर विवाद हो गया. थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर के फैसले को बदलने से मना किया. और ये चीज फ़ैन्स के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पसंद नहीं आई. विराट तो वहीं मैदान पर ही अंपायर से भिड़ गए.

post-main-image
मार्श को नहीं दिया आउट तो विराट ने अंपायर को सुना दिया (AP, Cricket.co.au स्क्रीनग्रैब)

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारत के साथ चीटिंग हो गई. ऐसा फ़ैन्स को लगता है. घटना दूसरे दिन के पहले सेशन की है. सेशन खत्म होने से ठीक पहले भारत को लगा कि उन्होंने मिचल मार्श को आउट कर दिया है. LBW की जोरदार अपील ग्राउंड अंपायर ने ठुकरा दी. DRS लिया गया. थर्ड अंपायर बोला कि इस बात के कोई निर्णायक साक्ष्य नहीं हैं कि गेंद ने पहले पैड को हिट किया.

इसी बात को आधार मानकर थर्ड अंपायर ने भारत की अपील खारिज़ कर दी. और साथ ही इनका एक DRS भी चला गया. बात पारी के 58वें ओवर की है. रविचंद्रन अश्विन बोलिंग कर रहे थे. मिचल मार्श अभी खाता भी नहीं खोल पाए थे. अश्विन की गेंद पर मार्श ने आगे आकर शॉट खेलना चाहा. लेकिन गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए. इस चक्कर में उन्होंने बैट-पैड से इसे डिफेंड कर दिया.

यह भी पढ़ें: मैदान में बियर वाला सांप, गुस्साए मियांभाई ने लाबुशेन को…

ये बात स्पष्ट नहीं थी कि गेंद पहले पैड पर लगी या बैट पर. लेकिन भारतीय टीम को लगा कि गेंद ने पहले पैड को हिट किया है. इसी चक्कर में इन लोगों ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर पर इस अपील का कोई असर नहीं पड़ा. भारत ने अपील आगे बढ़ाते हुए DRS ले लिया. थर्ड-अंपायर को कुछ भी निर्णायक नहीं लगा. इसलिए उन्होंने ऑन-फ़ील्ड अंपायर की कॉल के साथ जाने का फैसला किया.

इस बात से स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली खफ़ा दिखे. उन्होंने तुरंत ही ग्राउंड अंपायर को पिछला टेस्ट याद दिला दिया, जहां केएल राहुल को लगभग ऐसे ही माहौल में आउट दिया गया था. कोहली बोले,

'बैट और पैड की ऐसी ही दो स्पाइक्स दिखने पर पर्थ में केएल को आउट दे दिया गया था. '

हालांकि बाद में बॉल-ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद का इम्पैक्ट वैसे भी अंपायर्स कॉल थी. यानी अगर निर्णायक साक्ष्य मिल भी जाते, तो भी मार्श आउट ना होते. इस फैसले ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. लोगों ने इसे बेईमानी करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि अंपायर के इस फैसले का भारत को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. मार्श सिर्फ़ नौ रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट अश्विन को ही मिला. अश्विन की गेंद पर पंत ने मार्श का कैच पकड़ा.

इनका विकेट 208 के टोटल पर गिरा. लेकिन मार्श के बाद आए एलेक्स कैरी ने टीम को तीन सौ के क़रीब पहुंचा दिया. ये अलग बात है कि इसमें उनसे ज्यादा योगदान ट्रेविड हेड का रहा. हेड सातवें विकेट के रूप में 310 के टोटल पर आउट हुए. उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली. हेड का विकेट मोहम्मद सिराज को मिला. सिराज ने बेहतरीन यॉर्कर फेंक हेड को बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी 337 रन पर खत्म हुई. मार्नस लाबुशेन के नाम 64 रन रहे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सबसे सफल बोलर रहे, दोनों ने चार-चार विकेट निकाले. नितीश रेड्डी और अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया से हारे तो होगा गंभीर का गेम ओवर....लक्ष्मण की लगेगी लॉटरी