वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत को 448 के स्कोर में पहुंचाने का श्रेय केएल राहुल (KL Rahul) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी जाता है. इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ ही जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
राहुल के बाद जुरेल और जडेजा का भी शतक, दूसरे दिन टीम इंडिया ने बनाई बड़ी बढ़त
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के 125, रविंद्र जडेजा की नाबाद 104 और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की 100 की पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे दिन पांच विकेट पर 448 रन बना लिए.


जडेजा ने शुरुआत में कई अटैकिंग शॉट्स खेले. उन्होंने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 168 गेंदों में शतक पूरा किया. जडेजा ने अपनी इस पारी में 6 चौके और पांच छक्के लगाए. इन पांच छक्कों के साथ ही टेस्ट में 129 मैच में उनके नाम 78 छक्के हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. वो अब भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग हैं. दोनों के नाम 90 छक्के हैं. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 88 छक्के लगाए हैं.
केएल राहुल का शतकभारतीय टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट 121 रन से की. राहुल ने कप्तान गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर भारत को बढ़त दिला दी. शानदार लय में चल रहे गिल अर्धशतक पूरा करने के बाद चेज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. राहुल ने घरेलू सरजमीं पर नौ साल के सूखे को खत्म करते हुए अपना दूसरा और करियर का 11वां टेस्ट शतक जड़ा. घरेलू सरजमीं पर राहुल ने इससे पहले 2016 अपना पहला शतक जड़ा था. उन्होंने तब इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शुरुआती सेशन में सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सतर्क रवैये के कारण टीम को सिर्फ एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें- 'ट्रॉफी नहीं सौंपी जानी चाहिए...' मोहसिन नकवी को मिला पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का साथ
जुरेल ने 210 गेंद की पारी में 15 चौके और तीन छक्के जड़े. जुरेल और जड़ेजा दिन के दूसरे और तीसरे सेशन में पूरी तरह से हावी रहे. पांचवें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज के लिए वापसी के रास्ते को लगभग बंद कर दिया.
भारत की स्थिति मजबूतविकेटकीपर ध्रुव जुरेल के 125, रविंद्र जडेजा की नाबाद 104 और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की 100 की पारी की बदौलत भारत ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 448 रन बना लिए. वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी थी. भारत ने पांच विकेट शेष रहते 286 रन की बढ़त के साथ मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठ गया है. दिन का खेल खत्म होते समय जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर (नौ रन) क्रीज पर मौजूद थे. इस मैच के देखने आने वालों की संख्या काफी कम रही. शाम होते-होते यह संख्या सुबह से बेहतर हो गई. आपको बता दें की मौजूदा टीम के कई खिलाड़ी 28 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल का हिस्सा थे. उसके खत्म होते ही टीम यूएई से अहमदाबाद पहुंची.
वीडियो: महिला World Cup में कश्मीर पर पाकिस्तानी कमेंटेटर सना मीर ने क्या कहा है?