'ट्रॉफी नहीं सौंपी जानी चाहिए...' मोहसिन नकवी को मिला पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का साथ
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का कहना है कि नकवी को भारत को ट्रॉफी नहीं देनी चाहिए. उन्होंने भारतीय टीम के लिए घटिया शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से एशिया कप ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. भारत साफ कह चुका है कि ट्रॉफी उन्होंने जीती है और उन्हें दी जानी चाहिए. वहीं नकवी को लगता है कि सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को ट्रॉफी के लिए झुकना होगा. भारत के हाथों हुई बेइज्जती के बाद अब पाकिस्तानी दिग्गज चाहते है नकवी न झुकें. वो उन्हें ट्रॉफी वापस न करने की सलाह दे रहे हैं.
बासित अली ने भारत के लिए इस्तेमाल किए घटिया शब्दपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का कहना है कि नकवी को भारत को ट्रॉफी नहीं देनी चाहिए. उन्होंने भारतीय टीम के लिए घटिया शब्दों का भी इस्तेमाल किया. बासित अली ने ARY News से लिखा,
पाकिस्तान करता तो गलत होतावो रैंकिंग में नंबर वन टीम हैं, लेकिन उनकी हरकतें अच्छी नहीं हैं. मोहसिन नक़वी ट्रॉफी देंगे. अगर वे इसे लेने से इनकार करते हैं, तो दुनिया की नज़रों में उनकी बदनामी होगी. ट्रॉफी नहीं सौंपी जानी चाहिए.
बासित अली का कहना है कि अगर पाकिस्तान भी यही करता तो इसे गलती माना जाता. उन्होंने कहा,
भारत ने दर्ज कराया कड़ा ऐतराजआप नंबर 1 टीम हैं, आपने अच्छा खेला और जीत हासिल की, लेकिन ये ज़िद कैसी? मोहसिन नक़वी एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख हैं. मान लीजिए कि ये आईसीसी का कोई इवेंट होता और पाकिस्तान ने जय शाह से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया होता, तो वहां पर फिर पाकिस्तान गलत होता.
बीसीसीआई ने 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एनुअल जनरल मीटिंग में भारत को एशिया कप की विजेता ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया था. एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने रुख पर बरकरार हैं. एसीसी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा,
ट्रॉफी न सौंपे जाने और मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान एसीसी अध्यक्ष (नकवी) द्वारा किए गए कारनामों पर भारत ने आज की बैठक में कड़ा ऐतराज जताया. शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंपी जानी चाहिए. यह एसीसी की ट्रॉफी है और किसी एक व्यक्ति की नहीं है.
बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोमांचक फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल की थी. भारत ने अजेय रहते हुए नौवीं बार खिताब जीता. यह उपलब्धि वह चीज नहीं थी जिसने चर्चा को प्रभावित किया. हालांकि इस जीत के लिए टीम को बीसीसीआई से 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम पुरस्कार राशि मिलने वाली है.
वीडियो: एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में अलग-थलग पड़े मोहसिन नकवी