The Lallantop

मां बीमार थी, फिर भी वेस्टइंडीज़ के इस खिलाड़ी ने इंडियन टीम का धुर्रा छुड़ा दिया!

कैरिबियन टीम ने T20 सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है.

Advertisement
post-main-image
भारत को दूसरे मैच में मिली हार (AP)

वेस्टइंडीज़ ने दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम को हरा दिया. वेस्टइंडीज़ की टीम ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही कैरिबियन टीम ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम की इस जीत में हीरो रहे ओबेद मैकॉय (Obed McCoy). मैकॉय ने महज़ 17 रन देकर 6 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

मैच में पहले खेलने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में महज 138 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम ने 4 गेंद शेष रहते मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की. मैकॉय को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

#मैकॉय ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाल मचाने वाले मैकॉय ने पहली गेंद से ही भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाला. मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी जारी रखी और 1 मेडन ओवर समेत कुल 6 विकेट हासिल किया. ये मैकॉय के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके साथ ही मैकॉय भारत के खिलाफ T20  मैच में 5 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज़ भी बन गए. इसके अलावा मैकॉय किसी T20 मुकाबले में 6 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले वेस्टइंडीज़ के पहले गेंदबाज़ भी बन गए.

Advertisement

# मां को समर्पित किया ‘मैन ऑफ द मैच’

इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ओबेद मैकॉय काफी भावुक नज़र आए. उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपनी मां को समर्पित किया. मैकॉय ने कहा,

‘मैं सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह प्रदर्शन मेरी मां को समर्पित है, जो कि घर पर बीमार हैं. उनसे मुझे काफी प्रेरणा मिलती है.पहली ही गेंद पर मुझे रोहित का विकेट मिल गया, जिससे भारत पर दबाव बना. मैं हमेशा पावरप्ले में विकेट लेने की कोशिश करता हूं जिससे रन पर भी लगाम लगता है. वहीं डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी कर मैं बहुत कुछ सीख रहा हूं.’

Advertisement
#मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद भी लगातार अंतराल पर भारतीय टीम अपना विकेट खोती रही और पूरी टीम 19.4 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ के लिए मैकॉय ने 6 और होल्डर ने 2 विकेट हासिल किया.

जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम को किंग और काइल मायर्स ने पावरप्ले में 46 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोकर मुश्किल में फंसती नज़र आई. टीम को आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी. जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को गेंद थमा दी. रोहित का ये दांव सफल नहीं हो सका और वेस्टइंडीज़ की टीम ने 4 गेंद रहते ही मैच को जीत लिया. टीम के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 और डेवन थॉमस ने 31 रन बनाए. भारत के लिए 5 गेंदबाज़ों ने 1-1 विकेट हासिल किया. दोनों टीमों के बीच तीसरा T20 मुकाबला मंगलवार, 2 अगस्त को खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी

Advertisement