ईशान किशन. फोटो: PTI
ईशान किशन. झारखंड और मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज. 12 और 13 फरवरी को हुए IPL Auction 2022 में मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा. और इस नीलामी के बाद अपने पहले रिएक्शन में ईशान ने कहा कि अब वो हैंगओवर खत्म हो चुका है. वे अभी इस सीरीज पर फोकस कर रहे हैं. ईशान ने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए अलग-अलग रोल निभाने के लिए तैयार हैं. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले T20I मैच से पहले ईशान ने कहा कि वह मिलने वाले हर मौके का फायदा उठाने पर ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि इस मैच से पहले टॉस पर रोहित ने बताया था कि ईशान किशन इस मैच में ओपनिंग करेंगे. और इस फैसले के चलते रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से बेंच पर रह गए.
#Ishan Kishan
ईशान ने यह भी कहा कि वह ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. बता दें कि ईशान ने भारत के लिए छह T20I मैच खेले हैं जिनमें से चार में उन्होंने ओपनिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने नंबर तीन और नंबर छह पर भी बैटिंग की है. ईशान के नाम पांच पारियों में 113 रन हैं. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. ईशान ने कहा,
'ओपनिंग करते हुए मैं सबसे ज्यादा खुश रहता हूं. लेकिन जैसा कि आपको पता है, हालात और टीम की जरूरत के हिसाब से मैं अपने रोल पर फोकस करता हूं. कहीं भी बैटिंग करने में कंफर्टेबल हूं. लेकिन मुझे ओपनिंग सबसे ज्यादा प्यारी है. जाहिर है कि T20 वर्ल्ड कप भी दिमाग में है लेकिन हमारे कोच और कप्तान की ओर से क्लियर मैसेज है कि हमें खुद को एक्सप्रेस करने की आज़ादी मिलेगी. सपोर्ट मिलेगा. मैसेज साफ है कि हम यहां इसलिए हैं क्योंकि उन्हें एक एक्स फैक्टर दिखता है.'
इस बातचीत के दौरान ईशान से IPL ऑक्शन पर भी सवाल किया गया. ईशान इस सीजन के सबसे महंगे क्रिकेटर रहे. इस बारे में उन्होंने कहा,
'हां, जाहिर है कि इसका हैंगओवर जा चुका है. राहुल सर के साथ भी अच्छी चर्चा हुई. उन्होंने हमसे यही कहा कि हम अभी जो कर रहे हैं उस पर फोकस करें. जाहिर है कि IPL सबके लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. यह एक बहुत अच्छा फेज है जब लोग खुश होते हैं, उन्हें पता होता है कि वह अच्छी टीम्स में जा रहे हैं. लेकिन अंततः फोकस उसी पर है जो हम इस सीरीज में करने जा रहे हैं.'
बता दें कि ऑक्शन से पहले मुंबई ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद उम्मीद थी कि तमाम टीम्स उनमें इंट्रेस्ट दिखाएंगी. और ऐसा ही हुआ. ईशान को लेकर जमकर बोलियां लगीं. और अंत में मुंबई ने 15.25 करोड़ की बड़ी रकम में उन्हें अपने साथ जोड़ा.