The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

175 रन की पारी और पांच विकेट के साथ जडेजा ने कई रिकॉर्ड्स बना दिए!

नंबर सात पर ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

post-main-image
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरा भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा. (फोटो – एपी)
रविन्द्र जडेजा. टीम इंडिया के रॉकस्टार ऑलराउंडर. मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ये कमाल कर रहे हैं. बल्ले से 175 रन की पारी खेलने के बाद अब उन्होंने गेंद से भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. श्रीलंका की पहली पारी में उनके नाम पांच विकेट रहे. एक ही मैच में 175 रन और एक पारी में पांच विकेट चटकाने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. चलिए, लाइन से आपको बताते हैं रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड्स के बारे में. #मैच में 150+ रन और पांच विकेट जडेजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट निकाले. टेस्ट मैच में भारत के लिए ऐसा कमाल का प्रदर्शन करने वाले जडेजा तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले वीनू मांकड साल 1952 में ऐसा कर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने इंग्लैंड की पहली इनिंग्स में पांच विकेट निकाले. उसके बाद भारत की दूसरी इनिंग्स में 184 रन की पारी खेली. वीनू मांकड के बाद पॉली उमरीगर भी ऐसा कर चुके हैं. साल 1962 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले पांच विकेट लिए. फिर भारत की दूसरी इनिंग्स में 172 रन बनाए. #घर पर सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविन्द्र जडेजा टेस्ट में घर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने महान पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बिशन सिंह बेदी के नाम घर पर सबसे ज्यादा आठ फाइव विकेट हॉल है. वहीं, प्रज्ञान ओझा ने घर पर सात फाइव विकेट हॉल लिए हैं. #नंबर सात पर आकर कमाल इसके साथ ही रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में नंबर सात या उससे नीचे आकर 150 से ज्यादा रन और एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है. उनसे पहले साल 1955 में डेनिस एटकिन्सन ने ये कमाल किया था. वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 219 रन की पारी खेली फिर पांच विकेट अपने नाम किए थे. बताते चलें, रविन्द्र जडेजा का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि ये उनका कमबैक मैच है. फिट ना होने की वजह से वो बीती कुछ सीरीज में टीम से बाहर थे.