भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20I सीरीज़ बुधवार, 28 सितंबर से शुरू हो रही है. 3 मैचों की इस सीरीज़ का पहला मैच तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले होने वाली ये सीरीज़ दोनों टीम्स के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सीरीज़ की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टीम की तैयारियों को लेकर बात की.
टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया. भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में को 2-1 से अपने नाम किया. जिसके बाद टीम की नजर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर, वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की होगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम भी अपना पूरा दमखम दिखाने की कोशिश करेगी. हालांकि सीरीज़ के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका कप्तान को एक बड़ा डर सता रहा है.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को इस इंडियन बोलर का डर सता रहा है!
3 मैचों की T20I सीरीज़ बुधवार, 28 सितंबर से शुरू हो रही है.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के मुताबिक भारतीय सरजमीं पर स्विंग गेंदबाजी का सामना करना उनकी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा,
‘भारत में नई गेंद के साथ गेंदबाजों का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण है. वे गेंद को बहुत ज्यादा स्विंग कराते हैं. हम दक्षिण अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी है, वहां गेंद इतनी स्विंग नहीं होती है. हमारी कोशिश शुरुआत में कम से कम विकेट गंवाने की होगी. साथ ही तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे. लेकिन बुमराह जैसे गेंदबाज नई गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे.’
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा,
#3 मैचों की होगी सीरीज़‘पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने चुनौतियों का बहुत अच्छा जवाब दिया था. हम उम्मीद करते हैं कि यह एक अच्छी सीरीज होगी. विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज है. ऐसे में हम टीम की कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T20I मैच की सीरीज़ 28 सितंबर से शुरू हो रही है. जिसका पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. सभी मैच शाम सात बजे शुरू होंगे. इस साल साउथ अफ्रीकी टीम पहले भी 5 मैचों की T20 सीरीज़ के लिए भारत का दौरा कर चुकी है. ये सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर छूटी थी.
ऑस्ट्रेलिया से मिली इस जीत का जश्न मनाकर हम अपना ही नुकसान कर रहे