The Lallantop
Advertisement

साउथ अफ्रीका T20I सीरीज़ से पंड्या और हूडा बाहर, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली एंट्री!

रेस्ट करेंगे पंड्या.

Advertisement
Shreyas Iyer,Hardik pandya, ind vs SA
भारतीय क्रिकेट टीम (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
27 सितंबर 2022 (Updated: 27 सितंबर 2022, 12:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया की नजर अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज़ पर है. जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. और इस सीरीज़ से पहले टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. श्रेयस अय्यर और शहबाज अहमद को चोटिल दीपक हूडा और हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हूडा पीठ की जकड़न के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी T20I मैच में भी टीम से बाहर रहे थे. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक कोविड से उबर नहीं पाए हैं, जिस कारण उनके भी इस सीरीज़ में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है. जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस सीरीज़ के लिए रेस्ट दिया गया है.

# Umesh yadav रहेंगे टीम के साथ

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज़ के लिए टीम में जगह मिली थी. लेकिन वो सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए. और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में लिया गया. अब शमी के कोविड से नहीं उबर पाने की वजह से उमेश यादव रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बने रहेंगे. BCCI के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर PTI से कहा,

'शमी कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं. उन्हें और समय की जरूरत है और इस वजह से वो दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ से बाहर हो जाएंगे. उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए शमी के विकल्प के तौर पर टीम में बने रहेंगे.’

वहीं हार्दिक पंड्या की जगह शहबाज़ अहमद को टीम में जगह मिली है. जिसको लेकर BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे पास शहबाज अहमद ही सबसे बढ़िया विकल्प थे. उन्होंने कहा,

‘मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर है जो हार्दिक की जगह ले सकता है. राज बावा को बहुत कम अनुभव है. और इसलिए हमने उन्हें भारत ए टीम में रखा है. उन्हें निखरने के लिए और समय की जरूरत है. शाहबाज एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से स्पिन बोलिंग करते हैं. अगर हमें अक्षर को किसी मैच के लिए आराम देने की आवश्यकता होती है तो वो एक अच्छे विकल्प रहेंगे.’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T20I मैच की सीरीज़ 28 सितंबर से शुरू हो रही है. जिसका पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. सभी मैच शाम सात बजे शुरू होंगे.

# T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

रिजर्व खिलाड़ी: उमेश यादव

रोहित शर्मा से कप्तानी नहीं हो पा रही है तो छोड़ दें!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement