The Lallantop

फखर जमां के कैच पर हुआ बवाल, कोच से जाकर की शिकायत, वकार ने भी फैसले पर जताई नाराजगी

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में ड्रामा तो होता ही है. सुपर-4 के मुकाबले में फखर जमां के आउट होने को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस नाराज हो गए.

Advertisement
post-main-image
फखर जमां के आउट होने पर सोशल मीडिया पर चर्चा होे लगी है. (Photo-Screegrab)

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सुपर-4 मैच की शुरुआत ही विवाद से हुई. मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम को पहला झटका तब लगा जब ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) आउट हो गए.  उनके आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर च्रर्चा शुरू हो गई है. अंपायर ने फखर को आउट दिया लेकिन हर बार की तरह पाकिस्तान ने इस बार भी रोना शुरू कर दिया. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कॉमेंटेटर  वकार यूनिस अंपायर के फैसले से पूरी तरह सहमत नहीं थे. अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या कि फखर जमां के आउट होने पर इतना बवाल मच गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
संजू सैमसन ने लिया शानदार कैच

ये वाकया तीसरे ओवर का है. हार्दिक पंड्या के ओवर की तीसरी गेंद फखर के बल्ले के किनारे पर लगी. संजू सैमसन ने एक लो कैच लिया और सेलिब्रेशन शुरू कर दिया. अंपायर कैच को लेकर संशय में थे. वो साफ तौर पर तय नहीं कर पा रहे थे कि गेंद जब संजू के पास आई तो उनकी उंगलियां गेंद के नीचे थी या नहीं. इसी कारण उन्होंने ये फैसला थर्ड अंपायर को रेफर किया. अंपायर ने दो-तीन बार रीप्ले किया और पाया कि संजू सैमसन के ग्लव्स में ही गेंद थी. गेंद जमीन पर लगी नहीं थी. इसी कारण फखर को आउट दिया गया.

निराश हो गए फखर जमां

फखर को यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें आउट करार दिया गया है. वो निराशा में अपना सिर हिलाते हुए पवेलियन की और लौटने लगे. इसी दौरान उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला भी पैड पर मारा. स्क्रीन पर तब माइक हेसन को दिखाया गया और वो भी इस फैसले से सहमत नजर नहीं आ रहे थे. उन्हें लग रहा था कि फखर आउट नहीं है. 

Advertisement

इस दौरान पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस कॉमेंट्री बॉक्स में थे. उन्होंने थर्ड अंपायर का फैसला देखने के बाद कहा,

मुझे यकीन नहीं है कि गेंद सैमसन तक सही तरीके से पहुंची. ऐसा लग रहा था कि गेंद सैमसन के दस्ताने में जाने से पहले बाउंस हो गई थी. यही मुख्य वजह है कि फखर इतना हैरान थे और वो बिल्कुल सही भी थे

Advertisement

यह भी पढ़ें- सूर्या ने फिर किया पाकिस्तानी कप्तान को इग्नोर, इन दो प्लेयर्स की हुई प्लेइंग XI में वापसी

मैच का हाल

मैच की बात करें ये दोनों टीमों का सुपर-4 में पहला मैच है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पिछले मैच की तरह इस बार भी न तो सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान से आई कॉन्ट्रैक्ट किया और न ही हाथ मिलाया. भारत ने इस मैच के लिए दो बड़े बदलाव किए. ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. इस अहम मैच के लिए उनकी टीम में वापसी हुई.  टॉस के वक्त सूर्यकुमार यादव ने कहा,

हम पहले गेंदबाजी करेंगे. अच्छा विकेट लग रहा है और कल ओस भी थी. पहले राउंड से ही हम सोच रहे थे कि हम नॉकआउट टूर्नामेंट खेल रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं बदला. अबू धाबी में तो विकेट बिल्कुल अलग था. हमारे लिए ये स्थिति बिलकुल सामान्य है,  किसी और मैच की तरह. अर्शदीप और हर्षित की जगह बुमराह और वरुण टीम में वापस आए हैं.

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में ये भारत और पाकिस्तान का दूसरा मैच है. जब दुबई में ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया था तो उस वक्त टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की थी और पाकिस्तान को 127 रन पर रोक दिया था. उस मैच को जीतने में टीम इंडिया को 16 ओवर से भी कम का समय लगा था.

वीडियो: दिल्ली टीम का कप्तान रह चुका ये पूर्व क्रिक्रेटर बनेगा BCCI अध्यक्ष!

Advertisement