The Lallantop

अश्विन के वो 5 रिकॉर्ड जो बताते हैं कि कुंबले-कपिल भी पीछे छूट सकते हैं!

रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा, मुरली की लिस्ट में हुए शामिल.

Advertisement
post-main-image
रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं अश्विन (फोटो – एपी)
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैच की टेस्ट सीरीज़ को भारत ने 1-0 से जीत लिया है. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन के पहले सेशन में ही खत्म हो गया. 540 रन का पीछा करने उतरी किवी टीम महज़ 167 रन बनाकर ऑल-आउट हुई और भारत ने 372 रन से जीत दर्ज कर ली. इस जीत में बल्ले से कई स्टार्स ने परफॉर्म किया. लेकिन गेंदबाज़ी में रविचन्द्रन अश्विन का खूब कमाल देखने को मिला. दो मैच की टेस्ट सीरीज़ में अश्विन ने 14 विकेट चटकाए और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आइये जानते हैं, अश्विन ने कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बनाए. # एक साल में 50 विकेट किवी टीम की दूसरी पारी में विल यंग का विकेट लेते ही अश्विन ने इस साल भी 50 विकेट पूरे कर लिए. इससे पहले अश्विन ने 2015, 2016 और 2017 में ये कारनामा किया था. अश्विन के अलावा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी तीन बार एक साल में 50 विकेट निकाल चुके हैं. इनके अलावा कपिल देव ने दो बार एक साल में ये कारनामा किया है. # 2021 में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन इस साल 50 विकेट का आंकडा पार करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने आठ मैच में 52 विकेट निकाले हैं. जिसमें उन्होंने तीन बार पांच विकेट हॉल लिया है. इस लिस्ट में उनके बाद पाकिस्तान के शाहिन शाह अफ़रीदी हैं. शाहिन ने नौ मैच में 44 विकेट निकाले हैं. #भारत-न्यूज़ीलैंड राइवलरी में सबसे ज्यादा विकेट अश्विन मैच के आखिरी दिन हेनरी निकल्स का विकेट निकालते ही दोनों देशों की टेस्ट राइवलरी में सबसे ज़्यादा विकेट निकालने वाले बॉलर बन गए हैं. उनके नाम 66 विकेट हो गए हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हैडली के भारत के खिलाफ 65 टेस्ट विकेट हैं. भारत में सबसे ज़्यादा विकेट: दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट निकालते ही अश्विन भारत में 300 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने भारत में कुल 300 विकेट चटका लिए हैं. इस लिस्ट में अनिल कुंबले 350 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं. लिस्ट में 265 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे और 219 विकेट के साथ कपिल देव चौथे नंबर पर हैं. घर में सबसे तेज़ 300 विकेट: ये रिकॉर्ड खास है. अश्विन ने घर में दूसरे सबसे तेज़ी से 300 विकेट लेते हुए अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया. अश्विन ने 49वें मैच में ये कारनामा किया. जबकि कुंबले ने 52 मैच में 300 घरेलू टेस्ट विकेट पूरे किए थे. इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं मुथैया मुरलीधरन. जिन्होंने 48 मैच में ये कारनामा किया था. इस सीरीज़ के साथ अश्विन भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ भी बन गए हैं. उन्होंने 81 मैच में 427 विकेट चटका लिए हैं. उनसे ऊपर अब सिर्फ 434 विकेट के साथ कपिल देव और 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले हैं. अश्विन को नंबर दो पर आने के लिए सिर्फ आठ विकेट की जरुरत है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement