The Lallantop

रोहित नहीं खेल पाए तो प्लेइंग इलेवन बनाना क्यों हो रहा मुश्किल?

कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉज़ीटिव हो गए हैं. ऐसे में हमारी प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा. फोटो: File Photo

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंचकर तैयारियों में जुट गई है. सीरीज़ के पहले चार मैच साल 2021 में खेले गए थे. लेकिन कोविड के बढ़ते केस की वजह से सीरीज़ को बीच में रोका गया और आखिरी टेस्ट 2022 के लिए फिर से रीशेड्यूल किया गया.

Advertisement

2022 में टीम इंडिया उसी निर्णायक आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉज़ीटिव हो गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें लेस्टेशा के होटल में आइसोलेट किया गया है. इसकी जानकारी खुद BCCI ने दी.

Advertisement

हालांकि अब भी रोहित की RT-PCR रिपोर्ट का इंतज़ार है. कोविड पॉज़ीटिव आने से पहले रोहित शर्मा लेस्टेशा के खिलाफ वार्म अप मैच में पहली पारी का हिस्सा थे. उन्होंने पहली पारी में 25 रन बनाए लेकिन उसके बाद फील्डिंग करने नहीं उतरे.

रोहित नहीं लौटे को होगी दिक्कत: 

टीम इंडिया सबसे पहली चीज़ तो यही चाहेगी कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द ठीक होकर लौटें. लेकिन अगर रोहित इस टेस्ट में वापसी नहीं करते हैं तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि केएल राहुल पहले ही इस टेस्ट सीरीज़ से चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. ऐस में टीम इंडिया के पास ऐसी स्थिति में सिर्फ पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ ही बचेंगे.  

रोहित शर्मा के टीम में ना होने की स्थिति में आयरलैंड से या भारत से कुछ खिलाड़ियों को बुलाया जा सकता है. भारत की बी टीम इस वक्त आयरलैंड में T20 सीरीज़ के लिए मौजूद है. ऐसे में वहां से सूर्यकुमार यादव या रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाज़ों को बुलाया जा सकता है. क्योंकि सूर्या मिडल ऑर्डर में वहीं रुतुराज बतौर ओपनर बैटिंग कर सकते हैं. इन दोनों के अलावा प्रियांक पांचाल के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज़ में उन्हें भी भारतीय टीम में मौका मिला था.

Advertisement

अगर मौजूदा टीम में से प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो शुभमन गिल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ही हमारे पास स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ हैं. इनके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत नंबर छह पर उतर सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में विकल्प की तलाश के लिए बैकअप खिलाड़ियों की ज़रूरत पड़ेगी ही.

मौजूदा खिलाड़ियों की फॉर्म: 

भारतीय टीम के मौजूद बल्लेबाज़ों की बात करें तो शुभमन गिल ने हाल में लेस्टेशा के साथ वार्मअप मैच में 21, 38 और 62 रन बनाए हैं. शुभमन ने 10 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने गाबा के मैदान पर 91 रन की सबसे अहम पारी खेली थी.

गिल के अलावा हनुमा विहारी की बात करें तो उनके करियर में भी उतार-चढ़ाव ढेर सारे रहे हैं. 2018 में ओवल के मैदान पर डेब्यू करने के बाद से विहारी ने 14 और टेस्ट खेले हैं. जिनमें 11 घर से बाहर हैं. पारी शुरू करने की बात करें तो सिर्फ एक बार साल 2018 में मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पारी की शुरुआत की थी. जहां पर उन्होंने आठ और 13 रन बनाए थे. ऐसे में वो पारी की शुरुआत करते हुए कैसा प्रदर्शन करेंगे. इस पर संशय है.

श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर भी बहुत लंबा नहीं है. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 388 रन बनाए हैं. और ना ही उनकी फॉर्म इस वक्त उनका साथ देती दिख रही है. श्रेयस ने हालांकि लेस्टेशा के खिलाफ 32 रन की पारी खेल आत्मविश्वास ज़रूर दिखाया है.

इनके अलावा कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म किसी से छुपी नहीं है. लेकिन वार्मअप मैच में बुमराह को छक्के लगाते और अच्छी शुरुआत करते पुराने विराट कोहली दिखे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का काम पूरा करेंगे. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी के बाद काउंटी में जाकर जो हाहाकार मचाया है. वो सबने देखा. लगातार आए शतकों के बाद सभी को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ़ वो अहम रोल प्ले करेंगे. 

Advertisement