IPL 2025 के बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड (IND vs ENG) में नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जाएगा, जिसमें टेस्ट फॉर्मेट के नए कप्तान का भी ऐलान होगा. हालांकि इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन होना मुश्किल नजर आता है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की बढ़ने वाली है मुसीबत? शमी को लेकर बड़ा अपडेट आया है
IPL 2025 के बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड (IND vs ENG) में नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बोर्ड शमी के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित नहीं है. BCCI सूत्र ने कहा,
फिलहाल, शमी का चयन ऐसे ही नहीं हो जाएगा. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए महीनों हो गए हैं, लेकिन वे मुश्किल से ही लय में आ पाए हैं. जबकि भारत की टीमों का चयन करते समय आमतौर पर IPL के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है. शमी अपना रन-अप पूरा करने में संघर्ष कर रहे हैं और गेंद विकेटकीपर के पास नहीं जा पा रही है, जैसा कि 2023 वनडे विश्व कप के बाद उनकी चोट से पहले हुआ करती थी. वे हमेशा थोड़े समय के लिए आराम करने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
शुरुआती प्लान में हम यह चाहते थे कि टीम कम से कम शमी या बुमराह में से किसी एक को हर टेस्ट में खिला सके. हालांकि, अगर बुमराह को एक मैच के लिए आराम दिया जाता है और शमी को खेलने में परेशानी होती है, तो यह एक बड़ा मुद्दा होगा. वे शमी की समस्या को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2025 में लौटेंगे ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स? हेजलवुड-स्टार्क को लेकर बड़ी बात पता चली
बताते चलें कि भारतीय टीम को इस दौरे पर नया कप्तान मिलेगा. रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. इसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं और BCCI को इस बारे में बता भी चुके हैं. अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड दौरे के साथ टीम इंडिया के नए दौर की शुरुआत होगी.
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल