The Lallantop

आखिरी ओवर के रोमांच में इंग्लैंड को हराकर CWG के फाइनल में भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम ने मेज़बान इंग्लैंड को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

Advertisement
post-main-image
जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम. फोटो: AP

स्नेह राणा (2/28) के रोमांचक आखिरी ओवर, दीप्ति शर्मा (1/18) की कमाल की गेंदबाज़ी और स्मृति मांधना (61 रन) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मेज़बान इंग्लैंड को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब T20 क्रिकेट में टीम ने एशिया कप के बाहर किसी नॉक-आउट मुकाबले को जीता है.

Advertisement

बर्मिंघम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. शैफाली वर्मा के साथ मिलकर स्मृति मांधना ने अटैकिंग अंदाज़ में टीम इंडिया को शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले के अंदर ही बिना कोई विकेट खोए 68 रन जोड़ दिए. हालांकि इसमें ज़्यादा योगदान स्मृति का था.

पावरप्ले के बाद शैफाली, कैम्प की गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गईं. अगले ही ओवर में कमाल की बैटिंग कर रही स्मृति भी मात्र 32 गेंदों में 61 रन बनाकर लौट गईं. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. जमाइमा रॉड्रिगज़ (44 नॉट-आउट) ने एक छोर संभाले रखा और पहले कप्तान हरमनप्रीत (20 रन) के साथ, उसके बाद दीप्ति शर्मा (22 रन) के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर टीम को 164 रन तक पहुंचाया.

Advertisement

इस स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने भी अटैकिंग शुरुआत की. पावरप्ले के अंदर टीम ने एक विकेट खोकर 58 रन बना लिए. लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा के साथ, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने इंग्लिश टीम के तेज़ तर्रार रनरेट पर रोक लगा दी. इन तीनों ने सात से नीचे के इकॉनोमी से रन दिए और इंग्लैंड पर लगातार दबाव बनाए रखा.

इंग्लिश बल्लेबाज़ों के बीच खराब तालमेल और भारतीय फील्डिंग की मदद से इंग्लैंड की पारी में तीन रन-आउट हुए. कप्तान नेट स्कीवर ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. वहीं डानी वेट 35 रन बनाकर राणा की गेंद पर आउट हुईं.

आखिरी ओवर में क्या हुआ: 

मैच में आखिरी ओवर तक कोई भी टीम जीत सकती थी. आखिरी ओवर में इंग्लैंड की टीम को 14 रन की ज़रूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत ने स्नेह राणा को आखिरी ओवर सौंपा. उन्होंने ओवर की पहली दो गेंद पर महज़ एक रन दिया. वहीं तीसरी गेंद पर कैथरीन ब्रुंट को कैच आउट करवा दिया.

Advertisement

ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर भी स्नेह ने सिर्फ दो रन दिए. और आखिरी गेंद पर छक्का आया लेकिन तब तक इंग्लैंड के लिए काफी देर हो चुकी थी.

इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है. जहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में से जीतने वाली टीम से होगा. 

भारतीय बैडमिंटन टीम कैसे गोल्ड मेडल जीतने से रह गई?

Advertisement