The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI secretary Devajit Saikia Rejects Reports Claiming India Have Withdrawn From Asia Cup pakistan

टीम इंडिया के एशिया कप 'नहीं' खेलने के दावे पर BCCI का बयान आ गया

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि बोर्ड ने भारत के एशिया कप और वीमन्स इमर्जिंग एशिया कप (Women's Emerging Asia Cup) खेलने लेकर अभी तक कोई बातचीत ही नहीं हुई है. उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी.

Advertisement
asia cup, bcci, team india
भारतीय टीम को सितंबर में एशिया कप खेलना है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 मई 2025 (Published: 07:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप को लेकर सुबह से चल रही अटकलों पर BCCI ने फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि बोर्ड ने भारत के एशिया कप और वीमन्स इमर्जिंग एशिया कप (Women's Emerging Asia Cup) खेलने लेकर अभी तक कोई बातचीत ही नहीं हुई है. उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी.

इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BCCI ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जारी तनाव के कारण एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के टूर्नामेंट्स में न खेलने का फैसला किया है. लेकिन बाद में देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,

आज (19 मई) सुबह से ही हमें कुछ ऐसी खबरें मिली हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो ACC के इवेंट हैं. ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि अभी तक BCCI ने ACC के आगामी इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं की है. न ही कोई कदम उठाया है. ACC को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है.

यह भी पढ़ें - फिटनेस वैसी नहीं', रोहित शर्मा पर KKR स्टार ने बड़ी बात कह दी

BCCI सचिव के मुताबिक इस समय बोर्ड का पूरा ध्यान ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर से शुरू हुए IPL पर है. साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भी, जिसके लिए फिलहाल टीम की घोषणा की जानी है. उन्होंने कहा,

इस समय हमारा पूरा ध्यान मौजूदा IPL और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज पर है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें शामिल हैं. एशिया कप मामला या किसी अन्य ACC इवेंट मुद्दे पर किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई है. इसलिए उस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से काल्पनिक है. 

सैकिया ने बताया कि बोर्ड किसी भी ACC इवेंट पर कोई चर्चा होने या कोई फैसला लेने पर उचित समय पर घोषणा करेगा.

वीडियो: विराट कोहली के लिए भारत आएंगे एबी डी विलियर्स, बस एक शर्त है!

Advertisement

Advertisement

()