इंडिया वर्सेज़ इंग्लैंड. दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. उन्होंने छह विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 253 पर समेट दिया. इस दौरान उन्होंने बहुत ही कमाल बोलिंग की. उनके इस कमाल की खूब तारीफ़ें भी हुईं. तारीफ़ करने वालों में कई दिग्गज शामिल रहे. इन दिग्गजों में अब सौरव गांगुली को भी जोड़ लीजिए. उन्होंने ना सिर्फ़ बुमराह की तारीफ़ की, बल्कि एक नई बहस भी शुरू कर दी.
बुमराह को देखा तो... पूर्व कप्तान ने BCCI से ये क्या मांग लिया!
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ़ पहली पारी में छह विकेट ले डाले. और उनकी बोलिंग देख सौरव गांगुली ने नई बहस छेड़ दी. उन्होंने BCCI को सलाह दी है कि अब टर्निंग ट्रैक्स की जरूरत नहीं है.

गांगुली ने स्पष्ट कहा कि भारत को बेहतर विकेट्स बनाने चाहिए. गांगुली के मुताबिक भारत स्पिन फ़्रेंडली ट्रैक्स बनाने के चक्कर में अपना नुकसान कर रहा है. उन्होंने X पर लिखा,
'जब भी मैं बुमराह, शमी, सिराज, मुकेश को बोलिंग करते देखता हूं, सोचता हूं कि हमें भारत में टर्निंग ट्रैक बनाने की जरूरत क्या है? हर गेम के साथ अच्छे विकेट्स पर खेलने का मेरा निश्चय और मजबूत होता जाता है. ये लोग किसी भी सरफ़ेस पर अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर के साथ मिलकर बीस विकेट्स ले सकते हैं.
बीते छह-सात साल में घरेलू विकेट्स के चलते बैटिंग का स्तर गिरा है. अच्छे विकेट्स जरूरी हैं. भारत इसके बाद भी जीत दर्ज कर सकता है.'
बता दें कि हाल के सालों में भारत में हुए कई टेस्ट लो-स्कोरिंग रहे हैं. अक्सर ही मैच दो-तीन दिन में खत्म हो जाते हैं. और गांगुली का इशारा इसी ओर था. वह चाहते हैं कि भारत में स्पोर्टिंग विकेट्स बनें, जहां गेंदबाजों ओर बल्लेबाजों दोनों के लिए कुछ ना कुछ हो. हालांकि, उनकी ये बात BCCI पर कितना असर करेगी, ये देखने वाली बात होगी. अभी तो जनता भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देख रही है.
यह भी पढ़ें: थैंक यू... गिल ने मारी सेंचुरी तो बोल पड़े तेंडुलकर और केपी!
जहां पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए. टीम इंडिया को इस स्कोर तक ले जाने में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बड़ा रोल रहा. उन्होंने 290 गेंदों में 209 रन की बड़ी पारी खेली. उनकी इस पारी ने खूब तारीफ़ बटोरी. यह यशस्वी का पहला दोहरा शतक है. हालांकि, उनकी इस डबल सेंचुरी की तारीफ़ कुछ ही देर चली.
हाथ में गेंद आते ही जसप्रीत बुमराह ने सारी तारीफ़ें अपनी ओर खींच ली. उन्होंने कमाल की एक्यूरेसी के साथ बोलिंग कर, इंग्लैंड को पस्त कर दिया. बुमराह ने ऑली पोप को कमाल की यॉर्कर पर बोल्ड मारा. और फिर बेन स्टोक्स को भी कमाल की गेंद पर बोल्ड कर वापस लौटाया. इसके बाद आई इंडिया की बैटिंग. शुभमन गिल ने लंबे इंतजार को खत्म कर सेंचुरी मारी. और भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 399 रन बनाने हैं.
वीडियो: गौतम गंभीर ने यशस्वी जयसवाल की तारीफ करते हुए किसको सुना दिया?