The Lallantop

शतक पूरा करते ही विराट कोहली ने जड्डू से मांग ली माफी!

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया की विनिंग स्ट्रीक जारी है. लगातार चौथे मुकाबले में भारत बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर आगे बढ़ रही है.

Advertisement
post-main-image
Virat Kohli_विराट कोहली.

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया की विनिंग स्ट्रीक जारी है. लगातार चौथे मुकाबले में भारत बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर आगे बढ़ रही है. महाराष्ट्र के पुणे में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने एक बेहतरीन शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. हालांकि इस जीत के बाद विराट ने रविन्द्र जडेजा से माफी ज़रूर मांग ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेसेंटेशन सेरेमनी में कहा,

'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के लिए जड्डू से माफी चाहता हूं. मैं टीम की जीत में बड़ा योगदान देना चाहता था. विश्व कप में अर्द्धशतक बनाए हैं, इस बार इसे पूरा करना चाहता था. पहली चार गेंदों में दो फ्री हिट मिलना एक सपने के जैसा था.'

Advertisement

विराट ने आगे पिच और ड्रेसिंग रूम पर बात करते हुए कहा,

'पिच काफ़ी अच्छी थी जिसकी वजह से मैं अपना गेम खुलकर खेल सका. बल्लेबाज़ी आसान थी. हमारी टीम में हर कोई एक-दूसरे का साथ दे रहा है और हम ड्रेसिंग रूम में काफ़ी बढ़िया माहौल के साथ रह रहे हैं. घर पर विश्व कप खेलना हमेशा एक अच्छी फ़ीलिगं है. हम इसका पूरा फ़ायदा उठाना चाह रहे थे.'

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ़ 97 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा इस मैच में शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी खेल टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. आखिर में केएल राहुल ने विराट का साथ देते हुए 34 रन बनाए. इन सभी बल्लेबाज़ों की मदद से भारत ने बांग्लादेश से मिले लक्ष्य को 41.3 ओवर में हासिल कर लिया.  

Advertisement

भारत से पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने स्कोरबोर्ड पर 258 रन लगाए थे. उनके लिए लिटन दास ने 66, वहीं तनज़ीद हसन ने 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा निचले क्रम में महमुदुल्लाह ने भी 46 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए.

बांग्लादेश के खिलाफ़ जीत के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंच गई है. भारत के कुल आठ पॉइंट्स हैं. जबकि नंबर एक पर काबिज़ न्यूज़ीलैंड के भी आठ पॉइंट्स हैं. लेकिन उनका नेट रन रेट भारत से बेहतर 1.923 है. 

Advertisement