ऋषभ पंत क्रिकेट में लौट आए हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा फ़ॉर्मेट में वापसी का जश्न बांग्लादेश के खिलाफ़ बेहतरीन सेंचुरी के साथ मनाया. पंत ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में कमाल की सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली. भारत ने इस टेस्ट को 280 रन से जीता. और इस जीत के बाद पंत ने बताया कि उनके लिए इस शतक के क्या मायने थे.
टेस्ट क्रिकेट में वापसी... सेंचुरी मार भावुक हुए ऋषभ पंत को सुना?
ऋषभ पंत ने टेस्ट में वापसी पर सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने चेन्नई टेस्ट में ये कारनामा किया. और भारत की जीत के बाद बताया है कि टेस्ट में वापसी करना उनके लिए कैसा अनुभव था.

पंत ने हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा,
‘ये शतक खास था क्योंकि मैं चेन्नई में खेलना पसंद करता हूं. चोट के बाद मैं सारे तीन फ़ॉर्मेट्स खेलना चाहता था. और वापसी के बाद ये मेरा पहला टेस्ट था. हर दिन बहुत प्यारा लगा. शतक के बाद का सेलिब्रेशन इमोशनल था, मैं वापसी के बाद हर मैच में स्कोर करना चाहता था. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वापसी अलग थी, क्योंकि मैं यहीं सबसे ज्यादा जुड़ाव महसूस करता हूं. मुझे बैटिंग करने में बहुत मजा आया और मैं बाद में थोड़ा भावुक हो गया.’
यह भी पढ़ें: लाइट ने रोका खेल, तो रोहित और अंपायर से क्या मांगने लगे सिराज!
पंत ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए शुभमन गिल के साथ की पार्टनरशिप पर बात की. वह बोले,
‘लेकिन अंत में, किसी भी और चीज से ज्यादा आनंद मुझे मैदान पर रहने से आता है. मैं अपने तरीके से हालात को पढ़ने की कोशिश करता हूं. जब आप 30-3 होते हैं, आपको एक साझेदारी की जरूरत होती है. गिल और मैंने यही किया. मुझे लगता है कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बैटिंग करते हैं, जिसके साथ मैदान के बाहर आपके रिश्ते कमाल हों, तो इससे काफी मदद मिलती है.’
बात इस टेस्ट की करें तो भारत ने इसके लिए लाल मिट्टी की पिच चुनी थी. टॉस बांग्लादेश ने जीता. पहले बोलिंग का फैसला किया. पेसर हसन महमूद ने कप्तान शांतो के इस फैसले को सही साबित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा. इन्होंने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद पंत ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
यहां से शुरू हुई रिकवरी को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने आगे बढ़ाते हुए 199 रन की पार्टनरशिप कर डाली. अश्विन ने 113 और जडेजा ने 86 रन जोड़े. टीम इंडिया की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई. जवाब में बांग्लादेश वाले 149 रन ही बना पाए. भारत को पहली पारी में बड़ी लीड मिली, लेकिन रोहित ने फ़ॉलो-ऑन ना देने का फैसला किया.
भारत की दूसरी पारी में भी टॉप-ऑर्डर फ़ेल रहा. 67 रन तक भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने शुभमन के साथ मिलकर टीम को 234 तक पहुंचा दिया. गिल 119 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन ये लोग 234 रन पर ही सिमट गए. दूसरी पारी में अश्विन ने छह और जडेजा ने तीन विकेट निकाले. सीरीज़ का दूसरा मैच 27 अक्टूबर से कानपुर में खेला जाएगा.
वीडियो: शतक जड़ते ही ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खुशखबरी आई