The Lallantop

कोंस्टास से भिड़ बैन की कगार पर कोहली, फ़ैन्स बोले- 'हमें इसी की जरूरत थी...'

Sam Konstas और Virat Kohli के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ICC के नियम के मुताबिक ये बहस विराट कोहली को मुसीबत में डाल सकती है.

post-main-image
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच तीखी बहस (फोटो: AP)

सैम कोंस्टास (Sam Konstas).बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ये नाम काफी चर्चा में है. 19 साल के इस डेब्यूटेंट ने टेस्ट करियर की पहली पारी में शानदार बैटिंग की. खासकर जिस तरह से इन्होंने जसप्रीत बुमराह को टारगेट किया, उसकी काफी बात हो रही है. इसके साथ ही उनकी चर्चा हो रही है विराट कोहली (Sam Konstas Virat Kohli Heated exchange) के साथ बहस को लेकर. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन ये वीडियो विराट को मुश्किल में भी डाल सकता है.

वाकया हुआ ऑस्ट्रेलियन इनिंग के 11वें ओवर में. ये ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे. ओवर की चौथी बॉल पर कोंस्टास ने दो रन लिए. इसके बाद वो क्रीज पर मौजूद अपने साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा से बात करने जा रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे विराट कोहली से उनकी टक्कर हो गई. दोनों प्लेयर्स के कंधे टकरा गए और फिर दोनों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. मामला बढ़ता देख, उस्मान ख्वाजा ने कोंस्टास को कुछ समझाया. इधर अंपायर्स भी बीच में आए, और शांति स्थापित की. 

लंच ब्रेक के दौरान इस मामले पर कोंस्टास से सवाल भी पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए युवा बैटर ने कहा कि फील्ड पर जो भी हुआ वो फील्ड पर ही रहने देते हैं. वहीं, पूरे वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स की तरफ से तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा,

“थैंक्स कोंस्टास. किंग के भीतर की आग को भड़काने का काम आपने कर दिया. बस उन्हें यही चाहिए था.”

एक और यूजर ने लिखा,

“ये जानबूझकर नहीं किया गया था. विराट हमेशा पूरे जोश और जुनून के साथ खेलते हैं. ”

ये भी पढ़ें: बुमराह के साथ इस 19 साल के लड़के ने जो किया, वो 4483 बॉल्स तक किसी धुरंधर से नहीं हुआ

एक और यूजर ने लिखा,

“एक दिग्गज और डेब्यूटेंट के बीच गरमा-गरमी की ज़रूरत नहीं थी.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“कोंस्टास मुझे युवा विराट कोहली की याद दिलाते हैं. वही, आक्रामक अंदाज, वही जोश!”

एक और यूजर ने लिखा,

“कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं थी. उन्हें मैदान पर अनुशासन और शालीनता दिखानी चाहिए.”

मुश्किल में फंस सकते हैं कोहली

इस पूरे मामले में एक्शन-रिएक्शन के साथ, रूल्स भी शामिल हैं. ICC नियमों की बात करें तो आर्टिकल 2.12 कहता है कि अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर या गलती से किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर को धक्का मार दे, कंधा टकरा दे, या उनसे भिड़ जाए, तो उसे सजा मिल सकती है. इस तरह की घटनाओं में खिलाड़ी लेवल 2 के तहत दोषी माना जाता है. जांच में अगर विराट की गलती पाई जाती है, तो उन्हें कुछ डिमेरिट पॉइंट्स भी मिल सकते हैं. साथ ही उन पर फ़ाइन या कुछ मैचेज़ का प्रतिबंध भी लग सकता है.

ICC RULE
कोहली को मिल सकती है सजा
कोंस्टास चौथे सबसे युवा डेब्यूटेंट

कोंस्टास की बात करें तो वो (19 वर्ष 85 दिन) ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट कैप हासिल करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में इयान क्रेग सबसे ऊपर हैं. जिन्होंने 17 साल और 239 दिन में डेब्यू किया था. जबकि लिस्ट में दूसरे नंबर पर कैप्टन पैट कमिंस हैं. जिन्होंने (18 साल 193 दिन) में डेब्यू कैप हासिल किया था. वहीं टॉम गैरेट को 18 साल और 232 दिन में डेब्यू का मौका मिला था.बात मैच की करें तो दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 53 ओवर में दो विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं.  मार्नस लाबुशेन 44 और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

वीडियो: फॉलो ऑन से तो बच गई टीम इंडिया, गंभीर और विराट ने ये रिएक्शन दिया