ऋषभ पंत (Rishabh pant). टेस्ट क्रिकेट को वनडे के अंदाज में खेलने वाले बैटर. पंत टेस्ट फॉर्मेट में भी बेखौफ अंदाज में बैटिंग करते हैं. जिसका फायदा कई बार इंडियन टीम को मिलता है तो कई बार ये टीम को मुसीबत में भी डाल देता है. ऐसा ही कुछ हुआ है मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing day test) में. जहां पंत ने आड़े-तिरछे शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खो दिया. इस वजह से वो दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के निशाने पर भी आ गए हैं. सनी पाजी ने उनके शॉट को बेवकूफी भरा बता दिया है.
इंडियन टीम ने मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 110 रन्स की जरूरत थी और क्रीज पर पंत के साथ रविंद्र जडेजा मौजूद थे. पंत शुरुआत से ही आक्रामक दिखे और क्रीज से आगे निकलकर कुछ बड़े शॉट्स लगाए. जबकि जडेजा संभलकर बैटिंग करते रहे. लेकिन भारतीय पारी के 56वें ओवर में पंत ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख फैन्स और कॉमेंटेटर्स हैरान रह गए.
पंत हुए आउट तो गावस्कर ने खूब सुनाया, इतना गुस्सा तो कभी खुद पर भी नहीं आया होगा!
Boxing day test में Rishabh pant ने आड़े-तिरछे शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खो दिया. Sunil Gavaskar ने इसके लिए पंत को गंदा सुना दिया.
.webp?width=360)
स्कॉट बोलैंड की तरफ से डाले गए इस ओवर की तीसरी बॉल पर पंत ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो मिसटाइम कर गए. उस समय टीम इंडिया की जो कंडीशन थी, उस हिसाब से ये गैरजिम्मेदाराना शॉट था. लेकिन पंत कहां मानने वाले थे. अगली गेंद पर उन्होंने फिर से वही शॉट खेलने की कोशिश की. इस बार भी पंत का शॉट मिसटाइम हुआ. लेकिन अब लक पंत के साथ नहीं था. गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में चली गई, जिसे थर्ड मैन पर खड़े नेथन लॉयन ने लपक लिया.
भयंकर गुस्सा हुए सनी पाजीउनके शॉट को देखकर कॉमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले भी हैरान रह गए. जबकि सुनील गावस्कर ने तो पंत को गंदा सुना दिया. गावस्कर ने कहा,
“बेवकूफी! बेवकूफी! बेवकूफी! वहां 2 फील्डर खड़े हैं, फिर भी आपको वहीं शॉट खेलना है. आपने पिछला शॉट मिस कर दिया था और अब देखिए किस फील्डर ने आपका कैच पकड़ा है. आप डीप थर्ड मैन में कैच आउट हुए हैं. इसे मुफ्त में विकेट देना कहते हैं. आपको टीम की कंडीशन को भी देखना चाहिए था. आप नहीं कह सकते कि यह आपका नेचुरल गेम है. माफ कीजिए, लेकिन आपका नेचुरल गेम नहीं बल्कि यह बेवकूफी भरा शॉट है. आपने अपनी टीम को निराश किया है.”
इधर, हर्षा भोगले ने कहा वो इस बात को लेकर श्योर नहीं हैं कि पंत के इस शॉट पर इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में कोई बात भी होगी! इसपर गावस्कर ने कहा कि पंत को उस ड्रेसिंग रूम में जाना ही नहीं चाहिए, उन्हें किसी और ड्रेसिंग रूम का रुख करना चाहिए.
बात मैच की करें तो नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचा लिया है. दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं. रेड्डी 85 और सुंदर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत फिलहाल पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 148 रन पीछे है.
वीडियो: मोहम्मद सिराज के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियंस, सुनील गावस्कर ने क्या कह सुना दिया?