एशिया कप में पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. 12 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया. हालांकि इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल भी उठे. अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 14 सितंबर को भारत के खिलाफ है. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन (Atul Wasssan) ने बड़ा बयान दिया है.
पूर्व क्रिकेटर ने बनाया पाकिस्तानी टीम का मजाक, बोले- 'उन्हें तो इंडिया B भी हरा दे...'
पाकिस्तान का अगला मुकाबला 14 सितंबर को भारत के खिलाफ है. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन (Atul Wasssan) ने बड़ा बयान दिया है.
.webp?width=360)

वासन के मुताबिक इस पाकिस्तानी टीम पर टीम इंडिया की मेन टीम तो छोड़िए, B टीम भी भारी पड़ जाएगी. वासन ने CNN-News18 से बात करते हुए कहा,
इंडिया की B टीम भी इस पाकिस्तान टीम को हरा देगी क्योंकि हालात बदल चुके हैं. जब हम 90s में खेलते थे तब पाकिस्तान बहुत दमदार टीम थी. लेकिन अब खेल पलट चुका है और बाज़ी भारत के हाथ में है.
वासन ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया को खेलते देख उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस नहीं हो रही. उन्होंने कहा,
मैं रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिस नहीं करूंगा. वरना तो मुझे सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी मिस करना पड़ेगा. राजा गया तो नया राजा आया. वक्त चलता रहता है, नए सुपरस्टार आते रहते हैं. इंडिया के पास इतना टैलेंट है कि बेचारे सेलेक्टर्स पर भी तरस आता है, क्योंकि सबसे फिट खिलाड़ियों को टीम में रखना आसान नहीं. किसे बाहर करो और किसे अंदर लाओ, यही सबसे बड़ी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान की एकतरफा जीत, ओमान को 93 रनों से हरा दिया
पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला भी वासन की इस बात से सहमत नज़र आए. उन्होंने कहा,
अगर आप अभी की इंडियन टीम को देखें तो रोहित और कोहली के बाद के T20 दौर में जितने मैच उन्होंने जीते हैं, वो कमाल है. अर्शदीप जैसे खिलाड़ी, जो वर्ल्ड T20 गेंदबाज़ों की टॉप-5 में आते हैं, उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा. मुझे लगता है ये टीम पूरी तरह सेट नज़र आ रही है. ऐसे खिलाड़ियों को आप हमेशा मिस करते हैं, लेकिन ये खेल का हिस्सा है.
चावला ने आगे कहा,
हम ये भी नहीं कह सकते कि ये टीम किसी ट्रांजिशन पीरियड से गुजर रही है. क्योंकि अगर आप इस स्क्वॉड के खिलाड़ियों को देखें तो हर किसी के पास जबरदस्त अनुभव है. और जब आप आईपीएल जैसे टूर्नामेंट खेलते हैं, जहां स्टैंडर्ड इतना ऊंचा होता है, तो वो एक्सपीरियंस अपने आप नजर आता है.
बताते चलें कि पाकिस्तानी टीम ने ओमान को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि 14 सितंबर को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला काफी रोमांचक होगा.
वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?