The Lallantop

रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द लेंगे रिटायरमेंट? पूर्व क्रिकेटर ने बड़ी बात कह दी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. अब एक पूर्व क्रिकेटर ने आशंका जताई है कि दोनों दिग्गज जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं. (Photo-PTI)

क्या टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) की इज्जत नहीं हो रही? क्या कोहली को टेस्ट संन्यास के लिए मजबूर किया गया? पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के मुताबिक इन सभी सवालों का जवाब ‘हां’ है. मनोज ने बताया कि विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे की तैयारी कर रहे थे. उनका संन्यास लेने का प्लान नहीं था. साथ ही मनोज ने यह आशंका भी जताई कि जल्द ही रोहित वनडे को भी अलविदा कह सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
विराट कोहली का सम्मान नहीं हुआ

मनोज तिवारी को लगता है कि विराट को टीम में गैरजरूरी महसूस करवाया गया था. इसी वजह से उन्होंने टेस्ट से संन्यास ले लिया. उन्होंने crictracker से बात करते हुए कहा,

विराट टेस्ट क्रिकेट क्यों छोड़ते? उन्होंने आगामी इंग्लैंड सीरीज़ के लिए मानसिक रूप से तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनके आस-पास के माहौल और हालात ने उन्हें गैरजरूरी महसूस कराया. जब कोई खिलाड़ी, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह महसूस करने लगे कि उसकी जरूरत नहीं है या उसका सम्मान नहीं किया जाता, तो आत्म-सम्मान और गरिमा वाला खिलाड़ी कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा.

Advertisement
रोहित भी ले सकते हैं संन्यास

मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को लेकर भी आशंका जताई. उन्होंने कहा कि  अगर रोहित का सम्मान न हो तो वो भी ऐसा कर सकते हैं. मनोज ने कहा,

यही वजह है कि विराट ने चुपचाप टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली, हताशा में नहीं, बल्कि आत्मसम्मान के कारण. और ​​अगर हालात ऐसे ही चलते रहे, तो मुझे सच में लगता है कि रोहित भी भविष्य में यह कदम उठा सकते हैं. इसलिए नहीं कि वह ऐसा चाहते हैं, बल्कि इसलिए कि किसी भी महान खिलाड़ी को ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए जहां उसका अपमान हो.

यह भी पढ़ें- 'जुरेल को ऑस्ट्रेलिया ले जा रहे हैं, मगर उनसे बेहतर संजू सैमसन हैं, 

Advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में नजर आएंगे. मनोज तिवारी को लगता है कि यही दोनों की आखिरी सीरीज होगी. उन्होंने कहा,

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट में जो योगदान दिया है, उसे देखते हुए उनके साथ ऐसा व्यवहार बेहद अपमानजनक है. मुझे सचमुच लगता है कि दोनों जल्द ही, शायद ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद, संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. जब किसी को कप्तान नियुक्त किया जाता है, तो उसका लक्ष्य मैच और सीरीज़ जीतना होता है. रोहित शर्मा पहले से ही लगातार अच्छे परिणाम दे रहे थे और टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, तो यह बदलाव क्यों जरूरी था?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था. इसके बाद दोनों ने कुछ ही दिन के अंतर में टेस्ट से भी साथ में संन्यास लिया. अब वो केवल वनडे फॉर्मेट में एक्टिव हैं.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का ऐलान हो चुका है, मिचेल स्टार्क की होगी वापसी

Advertisement