The Lallantop

53 साल में जो कोई भारतीय नहीं कर पाया वो सिराज ने कर दिया!

बॉक्सिंग डे पर तो दुनिया में कोई ऐसा नहीं कर पाया.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद सिराज डेब्यू मैच. फोटो: AP
अजिंक्य रहाणे की शानदार कप्तानी से भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीत लिया है. इस शानदार जीत के साथ भारत ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-1 से बराबर कर लिया है. इस मुकाबले में वैसे तो पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. लेकिन टीम के लिए डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो भारत के लिए सिर्फ दो ही तेज़ गेंदबाज़ कर पाए हैं. मोहम्मद सिराज भारत के ऐसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में गेंदबाज़ी शुरू ना करने के बावजूद पांच विकेट चटकाए हों. यानि सिराज से गेंदबाज़ी की शुरुआत नहीं करवाई गई फिर भी वो मैच में अपने नाम पांच विकेट कर गए. सिराज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, MCG में खेले जा रहे इस मैच में कुल 36.3 ओवर गेंदबाज़ी की और पांच बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए. सिराज से पहले सैय्यद आबिद अली ने ये कारनामा किया था. आबिद अली ने साल 1967 में एडिलेड टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. उस मैच में उन्हें भी नई गेंद के साथ गेंदबाज़ी का मौका नहीं मिला. लेकिन मैच में उन्होंने सात विकेट अपना नाम किए थे. आबिद के 53 साल बाद अब किसी भारतीय ने अपने डेब्यू मैच में ये कारनामा किया है. इसके साथ ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में सिराज के नाम एक खास रिकॉर्ड और बन गया है. सिराज बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले ऐसे विदेशी प्लेयर बने हैं. जिसने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए हों. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और चार दिन के अंदर ही मैच को अपनी झोली में डाल लिया. इस मुकाबले में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतक, बुमराह ने छह और अश्विन ने पांच विकेट लिए. इनके अलावा रविन्द्र जडेजा ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. पहला मैच बुरी तरह से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने ये मैच ही नहीं जीता, बल्कि अपना खोया विश्वास भी जीत लिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement