पिछले 20 सालों में ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा सिर्फ एक ही टीम कर पाई थी!
इंडिया की अनुभवहीन गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया को 'रुला' दिया.
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस. फोटो: AP
जब कोई टीम अपने घर, अपने मिजाज़ की पिच पर बल्लेबाज़ी करने उतरती है तो उम्मीद होती है कि मेहमान टीम मुश्किल में फंसेगी. खासकर तब जब आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हो और आपके पास बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ हों. लेकिन ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा. भारत के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने पिछले 20 सालों का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन कर दिया है.
साल 2000 से 2021 का हाल:
साल 2000 से लेकर 2021 आ गया. लेकिन घर में सीरीज़ खेलते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ एक नहीं बल्कि कई बार मुसीबत में फंसे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने आठ पारियों में 23.57 की औसत से सिर्फ 165 रन जोड़े. पिछले 20 सालों में ये उनका दूसरा सबसे खराब ओपनिंग प्रदर्शन है. इससे खराब बस वो साल 2011-12 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले हैं. जब चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने 93 रन जोड़े थे. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004-05 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने छह पारियों में 142 रन जोड़े थे. ऐसा ही कुछ हाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2005-06, 2012-13 और 2008-09 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपनर्स बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. भारतीय गेंदबाज़ों ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2021 की शुरुआत भी खराब करवा दी है. एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी घरेलू सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. ब्रिस्बेन में खेले जा रहे सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 240 रनों से ज़्यादा की बढ़त हासिल कर ली है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement