The Lallantop

एक महिला से शादी करने वाले दो भाई परेशान, वीडियो डाल कहा- 'गाली मत दो, हमने तो परंपरा निभाई... '

Himachal Polyandry Marriage: एक ही महिला से शादी करने वाले दोनों भाइयों ने कहा है कि ये उनका पारंपरिक अधिकार है. अपने बचाव में उन्होंने कहा है कि उनकी शादी स्वेच्छा से हुई है, न कि जबरदस्ती से. सब बातें बताई हैं इन भाइयों ने.

Advertisement
post-main-image
एक ही महिला से शादी करने वाले दोनों भाइयों का पक्ष सामने आया है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उन दो भाइयों की शादी खबरों में रही थी, जिन्होंने एक ही महिला से शादी की. सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की राय सामने आई. कुछ लोगों ने इस शादी की आलोचना की, तो कुछ ने इसे परंपरा का हिस्सा बताया. अब खुद दोनों भाइयों का पक्ष सामने आया है. उन्होंने अपनी शादी का बचाव करते हुए कहा है कि ये उनका पारंपरिक अधिकार है और वो अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की आलोचना का उन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement

सिरमौल जिले के शिलाई में प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने कून्हट गांव की सुनीता चौहान से शादी रचाई. दोनों भाई हट्टी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा है कि इसे 'जोड़ीदार प्रथा' कहा जाता है. 

उन्होंने कहा कि ये परंपरा सिर्फ उनके यहां ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र में भी है. वहां भी एक महिला से दो भाइयों की शादी होती है. प्रदीप नेगी ने कहा कि ये परंपरा कई पीढ़ियों से चल रही है और वो इसे आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

 हम परवाह नहीं करते कि कुछ लोग हमें सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं.

उनके भाई कपिल ने बताया कि उनकी शादी स्वेच्छा से हुई है, न कि जबरदस्ती से. उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था दोनों भाइयों और उनकी पत्नी को स्वीकार थी और उनके परिवारों ने इस शादी का पूरी तरह से समर्थन किया. प्रदीप ने कहा,

हम अपनी परंपराओं और संस्कृति का प्रचार करेंगे. जो लोग हमारी संस्कृति से अनजान हैं, वो अपनी राय दे रहे हैं. हमने ये शादी पूरी सहमति से की है और हमारा परिवार और समाज खुश है.

Advertisement

प्रदीप ने ये भी बताया कि वो एक कम आय वाले परिवार से आते हैं और उनका कोई बड़ा सपना नहीं था. कपिल ने कहा,

हम खबरों में आने के लिए शादी नहीं कर रहे थे.

वीडियो के अंत में प्रदीप ने कहा,

हमारी शादी का उद्देश्य सिर्फ एक साथ रहना और एक-दूसरे से प्यार करना है. हम लोगों से अपील करते हैं कि हमारी आलोचना न करें. गाली न दें, क्योंकि ये हमारी परंपरा है, ये हमारी जिंदगी है और हम इससे खुश हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में एक युवती की दो भाइयों से शादी पर हंगामा क्यों नहीं हुआ? वजह दिलचस्प है

इन दोनों भाइयों की ये शादी 12 जुलाई से तीन दिन तक चली. कहा जाता है कि ये पुरानी परंपरा जमीन को बांटने से रोकने के लिए अपनाई जाती है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहां खेती के लिए भूमि का बहुत महत्व है. इस तरह की शादियों में सबसे बड़े भाई को बच्चों का कानूनी पिता माना जाता है.

वीडियो: उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से बुरा हाल

Advertisement