इस हफ़्ते नेतानगरी में लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे, इंडिया अलायंस की डिनर पार्टी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ बढ़ाकर दबाव बनाने की रणनीति तक, तमाम मुद्दों पर बात की. डिनर पार्टी के बाद किन नेताओं ने अलग से मीटिंग की, क्या प्लान बना, कौन देर तक रुके, इन सब बातों पर चर्चा हुई. पहले सेगमेंट में राहुल गांधी के घर हुई डिनर पार्टी और राहुल के वोटों में हेराफेरी के आरोपों पर चर्चा हुई. क्या पता चला सौरभ को, और राजदीप सरदेसाई ने क्या राज खोले, जानने के लिए देखें नेतानगरी का ये एपिसोड.
नेतानगरी: राहुल गांधी की डिनर मीटिंग के बाद किस CM को फोन गया? सौरभ के सामने राजदीप ने सारे राज़ खोले
डिनर के बाद राहुल के घर पर एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी जिसमें कुछ खास लोग मौजूद थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement