भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. 9 मार्च से शुरू हुए इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियन टीम ने 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए. हालांकि मैच के दूसरे दिन जब कंगारू टीम के बैटर मैदान पर उतरे तो उन्होंने काली पट्टी बांधी हुई है. जिसकी वजह अब सामने आई है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज को बीच में ही छोड़ ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले पैट कमिंस की मां का देर रात निधन हो गया.
इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि टीम के खिलाड़ी काली पट्टी पहन मैदान पर उतरेंगे. ट्वीट में लिखा गया,
मैदान पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे कंगारू बैटर?
पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम काली पट्टी बांधकर उतरेगी
.webp?width=360)
‘मारिया कमिंस के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलियन टीम आज सम्मान के तौर पर काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरेगी.’
वहीं BCCI ने भी इस दुखद घड़ी में पैट कमिंस के साथ संवेदना व्यक्त की है. BCCI ने ट्वीट कर लिखा,
‘पैट कमिंस की मां के निधन पर भारतीय क्रिकेट की ओर से हम दुख व्यक्त करते हैं. इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ हैं.’
दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के बाद पैट कमिंस स्वेदश लौट गए थे. जिसके बाद उन्होंने मां के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए बाकी दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. फिलहाल उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है. जिनकी अगुवाई में कंगारू टीम इंदौर टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चुकी है.
# मैच में क्या हुआ?वहीं चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की. हेड 32 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए.
जिसके कुछ देर बाद ही मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. वो महज़ तीन रन ही बना सके. हालांकि इसके बाद कप्तान स्मिथ ने ख्वाजा के साथ मिलकर कंगारू टीम को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप हुई. स्मिथ 38 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए.
इसके बाद खेलने आए पीटर हैंड्सकॉम्ब कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वो 17 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. लेकिन इसके बाद ख्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. ख्वाजा 104 और ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी चतुराई कर दी