स्टीव स्मिथ के करियर में पहली बार हुई इतनी बड़ी 'दुर्घटना'
अश्विन से ऐसे पलटवार की उम्मीद किसे थी?
Advertisement

Ravichandran Ashwin ने Steve Smith को सीरीज में 2 बार सस्ते में आउट किया है. (एपी फोटो)
बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन ने टॉस जीता. पहले बैटिंग का फैसला किया. अब इस फैसले पर अफसोस कर रहे होंगे. करना ही पड़ेगा. इंडियन बोलर्स ने कमाल की बोलिंग कर ऑस्ट्रेलिया को बेहद जल्दी शुरुआती झटके दे दिए. सबसे पहले तो बुमराह ने जो बर्न्स को चलता किया. फिर आए रविचंद्रन अश्विन. डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज को रोककर कैप्टन रहाणे ने नई बॉल उन्हें सौंपी. अश्विन अपने कैप्टन के भरोसे पर खरे उतरे. फटाफट दो विकेट निकालकर दे दिए. इन विकेट्स में स्टीव स्मिथ का बहुमूल्य विकेट भी शामिल था. स्मिथ ज़ीरो पर आउट हुए. वह अपने करियर में पहली बार भारत के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए.
बॉल और बल्ले का कनेक्शन भी अच्छा हुआ लेकिन गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथ में गई. लेग स्लिप पर पुजारा ने इसे लपका और स्मिथ बिना खाता खोले वापस हो लिए. स्मिथ पहली बार भारत के खिलाफ बिना खाता खोले लौटे. इतना ही नहीं वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार, पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
इससे पहले, पहली पारी में उनका सिंगल डिजिट स्कोर साल 2015 में आया था. नॉटिंघम में हुए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 60 रन पर सिमट गई थी. इतना ही नहीं, पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर में 262 गेंदों में स्मिथ को एक बार भी ना आउट कर पाए अश्विन इस टूर पर पांच गेंदों में उन्हें दो बार निपटा चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement