The Lallantop

बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच को मिलने वाले मेडल में खास क्या है?

T20 वाली शर्ट से है इस मेडल का कनेक्शन.

Advertisement
post-main-image
Border-Gavaskar Trophy Match 2 Man Of The Match को मिलेगा Mullagh Medal (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)
भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर शुरू होने से पहले एक खास शर्ट लॉन्च हुई थी. सबसे पहले इस शर्ट में ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क की तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद हमने आपको बताया कि T20 सीरीज के लिए तैयार हुई इन टी-शर्ट्स में क्या खास है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. इस टेस्ट के मैन ऑफ द मैच को बेहद खास मेडल मिलेगा. क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई आदिवासियों के योगदान को और सम्मानित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये कदम उठा रहा है. सीरीज के दूसरे टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को मुलाघ मेडल मिलेगा. इसका नामकरण 1868 में पहला विदेशी दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे जॉनी मुलाघ के नाम पर किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में एक मिलाप एक्शन प्लान तैयार किया था. इस प्लान के अंतर्गत CA ना सिर्फ देश के आदिवासी लोगों के साथ क्रिकेट के रिश्ते बेहतर करना चाहता है, बल्कि इसके जरिए वह खेल में आदिवासी लोगों की उपलब्धियों को पहचान भी दिलाने के प्रयास कर रहा है. सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने इस प्रयास की जमकर सराहना की है. डैन क्रिश्चियन ने साल 2018 के आदिवासी टूर पर गई पुरुष टीम की कप्तानी की थी. 1868 के टूर के 150 पूरे होने के उपलक्ष्य में इस टूर का आयोजन किया गया था. ऑस्ट्रेलिया की महिला और पुरुष आदिवासी टीमें उसी रूट के जरिए इंग्लैंड टूर पर गईं, जिस रूट से साल 1868 में जॉनी मुलाघ और उनकी टीम गई थी. इस टूर पर महिला टीम की कप्तानी एश्ले गार्डनर ने करी थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement