हम सोते रहे, टीम इंडिया वो कर बैठी जो 88 साल में नहीं हुआ था
अब क्या ही कहें.
Advertisement

Team India के लिए Mayank Agarwal और Virat Kohli दोनों ही कुछ खास नहीं कर पाए (एपी फोटो)
साल 1932. भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट मैच खेला. जून के महीने में हुआ यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में खेला गया था. अपने पहले टेस्ट में टीम इंडिया 158 रन से हारी थी. लेकिन इस बड़ी हार के बावजूद टीम ने लड़ने का दम दिखाया. पहली पारी में 189 और दूसरी में 187 रन बनाए. इसके बाद आया साल 1974. फिर से टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने थे. टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 42 रन पर सिमट गई. फिर आया साल 1996. इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका, किंग्समीड. साउथ अफ्रीका ने 629 रन बना डाले. जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 100 पर सिमट गई. लगा दूसरी पारी में कुछ करेंगे लेकिन यहां तो और बुरा हो गया. दूसरी पारी में भारत 66 रन पर ही सिमट गया. इसमें से पहले छह विकेट सिर्फ 25 रन पर ही गिर गए. लेकिन हम ये बातें क्यों कर रहे हैं? क्योंकि ये तमाम स्टैट्स आज शर्मिंदा हैं. टीम इंडिया ने अपने तमाम शर्मनाक रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में ये सब हो गया.
इससे पहले भारत ने किंग्समीड में 25 रन पर छह विकेट खोए थे. हालांकि रिकॉर्ड्स का सिलसिला यहीं नहीं रुका. टीम इंडिया का हर गिरता विकेट नए रिकॉर्ड बनाता गया. अंत में टीम 36 रन के टोटल पर ही रुक गई. मोहम्मद शमी हाथ में लगी चोट के चलते बैटिंग जारी नहीं रख पाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपना सबसे कम टेस्ट स्कोर भी बना दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement