The Lallantop

IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया, माज सदाकत का ऑलराउंड प्रदर्शन

Asia Cup Rising Stars 2025: India A को हराकर Paksitan A एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में माज सदाकत ने ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी खेल पाकिस्तान A को जीत दिलाई.

Advertisement
post-main-image
इंडिया A ने पाकिस्तान A को 137 रन का लक्ष्य दिया था. (facebook.com/AsianCricketCouncil)

पाकिस्तान A ने ओपनिंग बल्लेबाज माज सदाकत की ताबड़तोड़ फिफ्टी और 2 विकेट की बदौलत इंडिया A को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तानी टीम ACC T20 Asia Cup Rising Stars 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. माज ने 47 गेंदों पर 79 रनों की तेज पारी खेली. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया A ने पाकिस्तान A को 137 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तानी टीम ने मात्र 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तान शाहीन (Pakistan A) के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उनका यह फैसला सही साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाज कुछ खास दम नहीं दिखा सके. इंडिया A की पारी 19 ओवर में 136 रन पर सिमट गई.

इंडिया A की बैटिंग की बात करें तो ओपनर वैभय सूर्यवंशी ने 28 गेंद पर ताबड़तोड़ 45 रन ठोके. उनके साथ ओपनिंग करने आए प्रियांश आर्या कुछ खास नही कर सके और मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए. शाहिद अजीज ने उनका विकेट लिया. फिर नमन धीर आए, जिन्होंने 20 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. नमन के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और इंडिया A बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा.

Advertisement

पाकिस्तान A के गेंदबाजों में शाहिद अजीज के नाम सबसे ज्यादा विकेट आए. उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इस मैच में माज सदाकत का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा. उन्होंने ना केवल 79 रन बनाए बल्कि 12 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए. साद मसूद के खाते में भी 2 विकेट आए.

पाकिस्तान A की तरफ से माज सदाकत और मुहम्मद नईम ने पारी की शुरुआत की. नईम 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद फैक़ बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने क्रीज पर माज का अच्छा साथ दिया. माज आखिर तक टिके रहे और सात चौकों और चार छक्कों के साथ 79 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.

वीडियो: गौतम गंभीर का 'रैंक टर्नर प्यार' भारत को एक और टेस्ट मैच हरवा गया?

Advertisement

Advertisement