The Lallantop

वर्ल्ड कप का बॉयकॉट किया तो पाकिस्तान के साथ खेला हो जाएगा! आईसीसी ने हिंट भी दे दिया

अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का बॉयकॉट करता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. 24 जनवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Raza Naqvi) ने पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने कहा, पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में खेलने पर 30 जनवरी या 2 फरवरी को फैसला किया जाएगा. वहीं, आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
post-main-image
आईसीसी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है (फोेटो- PTI)

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या नहीं अभी तय नहीं है. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 26 जनवरी को कहा था कि अगले महीने होने वाले टी20  वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला टल गया है. उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से हालात पर सलाह लेने के लिए मुलाकात की थी. जिसके चलते फैसला लिए जाने की उम्मीद थी. बाद में पीसीबी चीफ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि आखिरी फैसला 30 जनवरी या 2 फरवरी को लिया जाएगा. वहीं, अब आईसीसी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तान को रिप्लेस करेगा बांग्लादेश

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, पाकिस्तान के पूरे टूर्नामेंट को मिस करने की संभावना नहीं है. क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को बुलाने पर विचार कर रही है. आईसीसी के अधिकारी के मुताबिक,

Advertisement

अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से हटता है, तो बांग्लादेश को उसकी जगह ग्रुप ए में शामिल किया जाएगा. बांग्लादेश अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. जैसा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले रिक्वेस्ट की थी. इस व्यवस्था में कुछ लॉजिस्टिकल चुनौतियां आएंगी.

अगर बांग्लादेश के लिए आईसीसी यह फैसला लेता है, तो इसे भारत की सुरक्षा चिंताओं से नहीं जोड़ा जाएगा. बल्कि पाकिस्तान के बाहर निकलने के बाद बदले हुए हालात का नतीजा माना जाएगा. 24 जनवरी को आईसीसी ने बांग्लादेश को रिप्लेस करके स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया था. बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच भारत में खेलने मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy में बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से हराया, इस जीत से बड़ी 'अचीवमेंट' कुछ और है

Advertisement
पाकिस्तान के खेलने पर संशय


पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगी या नहीं अभी क्लियर नहीं है. 24 जनवरी को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने एक्स पर लिखा,

पीएम के साथ मुलाकात अच्छी रही. उन्हें आईसीसी के मामले में बताया. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि हम सभी ऑप्शन खुले रहते हुए इसे सुलझा  लें. पाकिस्तान की टीम के वर्ल्ड कप में खेलने पर आखिरी फैसला 30 जनवरी या फिर 2 फरवरी को लिया जाएगा.

पाकिस्तान को होगा भारी नुकसान

अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करते हुए तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. कोई भी बॉयकॉट ICC के साथ साइन किए गए पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट का उल्लंघन माना जाएगा, जिसके लिए आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप टूर्नामेंट से सस्पेंशन जैसी सजा हो सकती है, साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों के लिए 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' यानी  NOC वापस ले लिए जा सकते हैं.

मामला क्या है?

इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड मे शामिल बांग्लादेश के बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने के लिए कहा था. जिसके बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. मुस्तफिजुर को केकेआर ने क्यों से क्यों बाहर किया गया इसकी वजह नहीं बताई गई? जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा विरोध किया. उसने आईपीएल मैचों के प्रसारण पर देश में रोक लगा दी. बांग्लादेश यहीं नहीं रुका. उसने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैच भारत में खेलने से इंकार कर दिया. बांग्लादेश का कहना था कि उसके खिलाड़ियों और टीम के साथ जाने वाले लोगों को भारत में खतरा है. उसने अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट कराने की बात कही.

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बीच कई राउंड की बात हुई. आईसीसी ने बीसीबी को कई बार भरोसा दिलाया कि बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत में सुरक्षित हैं. लेकिन, बांग्लादेश ने एक न मानी. वह अपनी मांग पर अड़ा रहा. पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश का साथ दिया. उसका कहना था कि आईसीसी को बांग्लादेश की मांग मान लेनी चाहिए. आईसीसी और बीसीबी अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे. जिसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को ग्रुप सी से रिप्लेस करके स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया. 

वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

Advertisement