Ranji Trophy में बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से हराया, इस जीत से बड़ी 'अचीवमेंट' कुछ और है
बिहार का रणजी ट्रॉफी सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. टीम ने 2022-23 सत्र में कुछ समय के लिए एलीट ग्रुप में जगह बनाई थी लेकिन 2024-25 में फिर से प्लेट ग्रुप में खिसक गई थी.

बिहार क्रिकेट के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. टीम ने रणजी ट्रॉपी में प्लेट ग्रुप से प्रमोशन लेकर एलीट ग्रुप में जगह बना ली है. सोमवार 26 जनवरी को बिहार (Bihar) ने मणिपुर को 568 रन से बड़ी हार दी जिससे उसकी एलीट ग्रुप में वापसी पक्की हो गई. बिहार का रणजी ट्रॉफी सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. टीम ने 2022-23 सत्र में कुछ समय के लिए एलीट ग्रुप में जगह बनाई थी लेकिन 2024-25 में फिर से प्लेट ग्रुप में खिसक गई थी. साकिबुल गनी (Sakibul Gani) की कप्तानी में बिहार की टीम एक बार फिर प्लेट ग्रुप से टॉप पर पहुंच गई.
पीयूष सिंह ने लगाया दोहरा शतकपीयूष सिंह के दूसरी पारी में शानदार दोहरे शतक और सूरज कश्यप तथा हिमांशु सिंह की धारदार गेंदबाजी के दम पर बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में मणिपुर को 568 रनों से हराया. पहली पारी में 522 रन बनाने के बाद बिहार ने मणिपुर को 264 रन पर समेट दिया था. पहली पारी में बिहार के कप्तान गनी (108) और बिपिन सौरभ (143) ने शतक जड़ा था. बिहार ने सोमवार को दूसरी पारी 6 विकेट पर 505 रन पर घोषित की. मणिपुर को जीत के लिए 764 रन का लक्ष्य मिला, जो उनके लिए बहुत बड़ा साबित हुआ. दूसरी पारी में भी मणिपुर की टीम 195 रन पर आउट हो गई.
जेतिन का कमाल का प्रदर्शनयुवा बल्लेबाज फेइरोइजाम जोतिन ने 102 गेंदों पर 74 रन की जुझारू पारी खेली. 19 साल के जोतिन ने आठवें विकेट के लिए एल. किशन सिंघा (76 गेंदों पर 30 रन) के साथ 83 रनों की साझेदारी की जिसने बिहार के गेंदबाजों की खूब परीक्षा ली.
यह भी पढ़ें- ईशान किशन को टीम में नहीं चाहते अजिंक्य रहाणे, इसकी वजह भी साफ़ बताई है
पारी के 44वें ओवर में तेज गेंदबाज आकाश राज ने किशन सिंघा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद बिहार की जीत तय हो गई. कुछ ओवर बाद जोतिन भी आउट हो गए और मणिपुर की बल्लेबाजी में बची-खुची उम्मीद भी समाप्त हो गई. पांचवें और अंतिम दिन सूरज कुमार कश्यप और हिमांशु सिंह की स्पिनरों की जोड़ी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
बिहार विजय हजारे में भी हुआ प्रमोटइससे पहले इसी महीने बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी एलीट लीग में प्रमोशन हासिल की थी. टीम ने वहां भी फाइनल में मणिपुर को 6 विकेट से हराया था. यह बिहार के लिए अच्छी खबर है. टीम में शामिल वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी इस सफलता का अहम कारण है.
वीडियो: पाकिस्तान की धमकी पर आईसीसी ने रगड़ दिया

.webp?width=60)

