ICC वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम जल्दी-जल्दी विकेट खोकर दबाव में आ गई. पहले शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए. फिर कप्तान रोहित शर्मा केवल 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा विकेट गिरने पर केएल राहुल मैदान में उतरे.
हरभजन बीच मैच इतना 'घटिया' बोल देंगे, अनुष्का और आथिया ने सपने में ना सोचा होगा
ICC वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की कॉमेंट्री का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें हरभजन सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी को लेकर एक बयान दिया. लोग इसे लेकर भज्जी से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं.

अब एक छोर पर राहुल और दूसरे छोर पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. पूरे देश को उम्मीद थी कि ये जोड़ी एक लंबी साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक लेकर जाएगी. जैसा कि इससे पहले हुए ऑस्ट्रेलिया के मैच में दोनों ने किया भी था. कॉमेंट्री में भी यही बातचीत चल रही थी. इस समय हिन्दी कॉमेंट्री हरभजन सिंह और जतिन सप्रू कर रहे थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी भी मैच देखने पहुंची थीं. दोनों बाकी खिलाड़ियों की पत्नियों के साथ बैठी हुई थीं. विराट कोहली और केएल राहुल के बल्लेबाजी करते समय कैमरा उनकी तरफ पहुंचा तो कॉमेंट्री बॉक्स से कहा गया,
"परिवार तो हर मैच में पहुंचा है. फिर ये तो वर्ल्ड कप फाइनल है. समर्थन की बहुत जरूरत होती है. मैदान के अंदर तो अच्छा खेलना होता ही, लेकिन बाहर से भी सब खिलाड़ियों के लिए दिल से दुआएं करते हैं."
ये भी पढ़ें- इन पांच वजहों से वर्ल्ड कप हारी इंडिया
इस पर जतिन सप्रू ने कहा,
क्या बोल बैठे हरभजन सिंह?"भज्जी, परिवार भी सुपरस्टिशियस (वहमी) होते हैं. मुझे लगता है अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी सोच रही होंगी कि जब तक उनके पति क्रीज पर मौजूद हैं, तब तक वे दोनों साथ रहें."
कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे हरभजन सिंह की बारी आई तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर सोशल मीडिया में उनकी बहुत किरकिरी हुई. वे दोनों एक्ट्रेसेस की क्रिकेट को लेकर समझ पर सवाल उठा बैठे. उन्होंने कहा,
"और मैं ये सोच रहा हूं कि दोनों के बीच बात क्रिकेट की हो रही होगी या फिल्मों की? क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो मैं जानता नहीं, कितनी समझ होगी?"
कॉमेंट्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने हरभजन सिंह के इस बयान को सेक्सिस्ट और मिसोजिनिस्टिक (महिला विरोधी) करार दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा,
"हरभजन सिंह, क्या मतलब है आपका कि महिलाओं को क्रिकेट की समझ होगी या नहीं? इस बात पर तुरंत माफी मांगिए."
ये भी पढ़ें- पैट कमिंस ने एक दिन पहले जो कहा था वो कर दिखाया
एक दूसरे यूजर ने कहा कि हरभजन सिंह के इस बयान पर उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है. उन्होंने लिखा,
"सच में? हम किस समय में रह रहे हैं? अनुष्का शर्मा और आथिया शेट्टी को लेकर दिए हरभजन सिंह के बयान पर हमें गुस्सा आ रहा है. आपको क्या लगता है?"
एक और यूजर ने हरभजन सिंह के बयान को मिसोजिनिस्टिक बताया. उन्होंने हरभजन सिंह को माफी मांगने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें- रोहित ने ये काम वर्ल्ड कप फाइनल में ही क्यों किया?
वहीं, एक यूजर ने कहा कि हरभजन सिंह को कॉमेंट्री करनी ही नहीं चाहिए थी. उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
एक और यूजर ने हरभजन सिंह को टैग करते हुए लिखा,
"वे दोनों इस बारे में बात कर रही थीं कि उनके पति आज फिफ्टी कैसे बनाएंगे."
बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना सकी थी.वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही. उन्होंने 50 रन के अंदर ही 3 विकेट खो दिए. लेकिन, वे लड़खड़ाए नहीं, बल्कि आगे जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. ट्रेविस हेड के शतक ने आखिर में उन्हें जीत दिलाई.
वीडियो: वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत की जीत पर पाकिस्तान के लोगों ने क्या दावा कर दिया?