The Lallantop

पाकिस्तान के हीरो को क्रिकेट खेलने के लिए बचपन में मिलती थी मार!

ये पेसर पाकिस्तान के लिए एक नया स्टार बनकर उभरा है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ नसीम शाह (AP)

पाकिस्तान के युवा पेसर नसीम शाह. पाकिस्तान ने जब एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया था. तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि पाकिस्तान को एक और उभरता सितारा मिल जाएगा. नसीम ने तब तक पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच ज़रूर खेला था लेकिन लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में डेब्यू करना बाकी था. टीम के ऐलान के बाद शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए. टीम में शाहीन की जगह मोहम्मद हसनैन और वसीम की जगह हसन अली को मिली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन इस टूर्नामेंट में नसीम शाह ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. इसकी शुरुआत हुई टूर्नामेंट के पहले मैच में. 28 अगस्त को इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने थे. ये दोनों टीम्स का एशिया कप 2022 में पहला मैच था. इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग की और पाकिस्तान को 147 पर रोक दिया. पाकिस्तान ने एक पासा फेंका, और नई बॉल 19 साल के नसीम शाह को थमा दी. शाह ने इस भरोसे को भुनाया, और एशिया कप में कमाल की बॉलिंग की.

एशिया कप में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद नसीम का नाम अब पाकिस्तान के फै़न्स की ज़ुबान पर है. नसीम शाह के पिता अब्बास शाह ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर नसीम के बचपन के बारे में बात की है. अब्बास ने कहा कि उन्होंने बचपन में नसीम को खेलने का मौका नहीं दिया, जिसका उन्हें खेद है. इस बातचीत के दौरान अब्बास ने कहा -

Advertisement

‘मैंने नसीम की क्रिकेट खेलने के लिए कई बार पिटाई की है. मैं उसे पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहता था. हमारे परिवार में से कोई नसीम को सपोर्ट नहीं करता था. सिर्फ नसीम का बड़े भाई उसे छुप-छुपकर पैसे देता था.’

इसी बातचीत में उन्होंने नसीम की मां से जुड़ी एक बात भी कही. उन्होंने कहा -

‘जब नसीम की मां जिंदा थीं, वो कहती थीं कि एक दिन नसीम पाकिस्तान के लिए खेलेगा. हम सब उनकी बात पर हंसते थे की दीर से आने वाला एक लड़का पाकिस्तान के लिए खेलेगा.’

Advertisement

अब्बास ने इस बातचीत के दौरान खुलासा किया कि नसीम अपनी मां से बहुत करीब थे. नसीम चाहते थे कि उनकी मां उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलते हुए देखे. अब्बास ने कहा -

‘नसीम अब भी अपनी मां को याद करता है और रोता है. वो कहता है कि अगर उसकी मम्मी आज जिंदा होती और उसे पाकिस्तान के लिए खेलते देखती, तो बहुत खुश होती.’

एशिया कप 2022 में नसीम ने पांच मैच खेलकर सात विकेट चटकाए हैं. नसीम शाह ने लगभग सात की इकनॉमी से रन देते हुए पाकिस्तान की बॉलिंग की कमान संभाली है. एशिया कप के फाइनल में भले ही पाकिस्तान हार गया. लेकिन इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि पाकिस्तान को एक और बेहतरीन फास्ट बॉलर मिल गया है. 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के बाद कुर्सियां चल गईं

Advertisement