The Lallantop

इस हरकत के लिए विराट कोहली को बैन कर देना चाहिए?

DRS विवाद पर भड़की है दुनिया.

Advertisement
post-main-image
तस्वीर में माइकल वॉन और विराट कोहली-केएल राहुल ( फोटो क्रेडिट : AP)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ICC से विराट कोहली (Virat Kohli) पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की है. और कहा है कि केपटाउन टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है. दरअसल केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन एक DRS को लेकर खूब विवाद हुआ. साउथ अफ्रीका की पारी के 21वें ओवर की बात है. अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद डीन एल्गर के पैड पर जाकर लगी. अश्विन ने जोरदार अपील की. अंपायर ने तुरंत आउट करार दिया. इसके बाद एल्गर ने रिव्यू लिया. जहां बॉल ट्रैकिंग के जरिए पता चला कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी. एल्गर बच गए. मैदानी अंपायर मरे इरास्मस को भी बॉल ट्रैकिंग पर हैरानी हुई. वह हैरानी से सिर हिलाने लगे. उधर एल्गर को नॉट आउट करार देते ही कप्तान कोहली समेत बाकी खिलाड़ी थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़क उठे. गुस्से से तमतमाए कोहली कोहली स्टंप तक गए और बोले,
‘सिर्फ विपक्षियों पर फोकस रखने के साथ अपनी टीम पर भी फोकस रखो, हमेशा लोगों को पकड़ने के चक्कर में ही रहते हो, बहुत अच्छे DRS, बहुत अच्छे. निश्चित रूप से DRS यहां निष्पक्ष खेल करा रहा है.’
गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन होस्ट ब्रॉडकास्टर के लिए कहते सुनाई दिए,
‘सुपरस्पोर्ट तुम्हें जीत के लिए और बेहतर तरीके खोजने चाहिए.’
जबकि केएल राहुल ने तंज कसते हुए कहा,
'11 लोगों के खिलाफ पूरा देश खेल रहा है.'
बता दें कि विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों की इसी हरकत पर खूब बवाल हो रहा है. चूंकि कोहली कप्तान हैं तो आलोचकों के निशाने पर सबसे पहले वही हैं. एशेज टेस्ट के दौरान जब DRS कंट्रोवर्सी पर बात छिड़ी. तो Fox Sports के लिए कमेंट्री कर रहे माइकल वॉन ने कोहली को ही लपेट लिया. उन्होंने कोहली की आलोचना करते हुए ICC से एक्शन लेने की मांग उठाई. माइकल वॉन ने कहा,
'निजी तौर पर मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों ने शर्मनाक हरकत की है. कभी फैसले आपके हिस्से में जाते हैं. और कभी आपके खिलाफ. जैसा टीम इंडिया ने सोचा था, वैसा नहीं हुआ. फैसला उनके हक़ में नहीं गया. विराट कोहली लेजेंड हैं. लेकिन टेस्ट मैच में ऐसी हरकत करने का ये सही तरीका नहीं है.'
माइकल वॉन ने आगे कहा,
'ICC को टीम इंडिया पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. स्टंप माइक पर ऐसी बातें करके आप बच नहीं सकते हैं. जिस तरह रविचंद्रन अश्विन और भारतीय कप्तान ने किया.'
हालांकि इसी कॉमेंट्री पैनल से कोहली को सपोर्ट भी मिला. मौजूद महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने माइकल वॉन को बीच में ही टोकते हुए कहा,
'लेकिन गेंद मिडल स्टंप के बीच में लग रही थी. वो स्टंप के ऊपर नहीं जा रही थी. यहां तक कि इरास्मस ने भी सिर हिलाकर हैरानी जताई थी.'
शेन वॉर्न की इस बात पर माइकल वॉन ने जवाब देते हुए कहा,
' लेकिन विराट ऐसी हरकत नहीं कर सकता है वॉर्नी.'
बता दें कि इस DRS पर दुनिया दो-फाड़ हो गई है. कुछ लोग कोहली एंड कंपनी का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी हरकत से नाराज हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक मैच रेफरी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली, अश्विन और केएल राहुल पर कोई एक्शन नहीं लिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement