The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बॉक्सर अरुंधति चौधरी के चैलेंज पर क्या बोलीं लवलीना?

'फाइटर हूं, फाइट करूंगी.'

post-main-image
तस्वीर में लवलीना और अरुंधति चौधरी ( फोटो क्रेडिट : PTI और Khelo India)
लवलीना बोरगोहेन. भारत की विमिन बॉक्सर और टोक्यो ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट. हाल के कुछ दिनों से एक युवा बॉक्सर लगातार लवलीना को चैलेंज कर रही है. अरुंधती चौधरी नाम की ये बॉक्सर नेशनल चैंपियन है और चाहती है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप टिकट के लिए उसके और लवलीना के बीच ट्रॉयल हो. जो जीते, उसे ही इंडिया की ओर से वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिले. अरुंधती इस मामले में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) में सुनवाई ना होने के बाद कोर्ट तक जा चुकी हैं. और अब इस मामले पर लवलीना ने भी बात की है. लवलीना बोरगोहेन ने अरुंधति चौधरी के चैलेंज पर जवाब देते हुए कहा है कि वह एक फाइटर हैं. और फाइट करने में ही विश्वास रखती हैं. इस मामले में BFI जो फैसला लेगा, वही उनके लिए अंतिम फैसला होगा. # क्या है पूरा मामला? दरअसल, 4 दिसंबर से 19 दिसंबर तक टर्की में विमिंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना था. जिसे अब कोरोना की वजह से मई 2022 तक पोस्टपोन कर दिया गया है. अरुंधति चौधरी 70Kg में इंडियन नेशनल चैंपियन हैं. हिसार में आयोजित सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने 70Kg में गोल्ड मेडल जीता था. टूर्नामेंट से पहले BFI ने ऐलान किया था कि सभी कैटेगरी के नेशनल चैंपियन को सीधे एंट्री मिलेगी, सिवाय 70Kg कैटेगरी के. BFI का कहना है कि लवलीना 70Kg में फाइट करती हैं. और लवलीना को विमिंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सीधा एंट्री देने का फैसला उनके टोक्यो ओलंपिक्स में प्रदर्शन पर आधारित था. इसके बाद अरुंधति चौधरी ने BFI पर पक्षपात का आरोप लगाया. और लवलीना के साथ एक ट्रायल मैच की मांग की. उनकी मांग के जवाब में BFI महासचिव हेमंत कलिता ने PTI को बताया था कि लवलीना को 70KG कैटेगरी में सीधे एंट्री देने पर फिर से विचार नहीं किया जाएगा. कलिता ने कहा था,
'विमिंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए कोई ट्रायल नहीं होगा. जैसा कि सितंबर में कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान तय किया गया था. लवलीना की कैटेगरी को छोड़कर हर कैटेगरी में नेशनल चैंपियन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. लवलीना को सीधा एंट्री देने का फैसला उनके टोक्यो ओलंपिक्स में प्रदर्शन पर आधारित था. और इसे किसी भी हाल में बदला नहीं जाएगा.'
इस जवाब के बाद अरुंधती ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने अरुंधति के पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से लवलीना और अरुंधति के बीच ट्रायल करवाने को कहा है. दोनों के बीच होने वाले ट्रायल में जो जीतेगा. वही 70Kg में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. # Lovlina Borgohain दैनिक जागरण के साथ इंटरव्यू में लवलीना ने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा न लेने की वजह बताई. साथ ही अरुंधति चौधरी के साथ ट्रायल मैच पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,
'टोक्यो ओलंपिक्स में पदक जीतने के बाद देश में मुझे काफी सम्मान मिला. इसलिए अभ्यास नहीं कर सकी थी, जिसके कारण भारतीय मुक्केबाजी संघ ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलने की छूट दी. विश्व चैंपियनशिप के लिए अब ट्रेनिंग शुरू कर दी है. राष्ट्रीय में नहीं खेलने का फैसला भी संघ का था. आगे भी संघ का फैसला उनके लिए अंतिम होगा. इतना कहना चाहूंगी कि मैं फाइटर हूं और फाइट करने में ही विश्वास रखती हूं.'
बता दें कि अरुंधति राजस्थान की पहली बॉक्सर हैं, जिन्होंने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. वह भी 70Kg कैटेगरी में हिस्सा लेती हैं. अरुंधति यूथ एशियन ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट और यूथ वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. अरुंधति चौधरी को जूनियर एशियन बेस्ट बॉक्सर का खिताब मिला है. साथ ही अरुंधति तीन बार जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, एक बार सिल्वर मेडलिस्ट और तीन बार 'खेलो इंडिया' गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं.