एफआईएच प्रो हॉकी लीग (Pro Hockey League) के आगामी सीजन के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. हॉकी इंडिया (Hockey India) की ओर से घोषित 33 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) शामिल नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फॉरमर कैप्टन के करियर का द एंड है. उनके अलावा दिलप्रीत सिंह और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर रखा गया है. हॉकी इंडिया का यह फैसला हैरान कर देने वाला है. रिपोर्ट की मानें, तो ऐसा कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
मनप्रीत सिंह हॉकी इंडिया टीम से बाहर, बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले थे
हॉकी इंडिया (Hockey India) ने प्रो लीग के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, 33 खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट में पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को शामिल नहीं किया गया है.


सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला पिछले साल साउथ अफ्रीका के दौरे पर अनुशासनात्मक कारणों के चलते लिया गया है. टीम इंडिया ने बीते साल दक्षिण अफ्रीका टूर पर 7 से 10 दिसंबर के बीच 2 टेस्ट और एक प्रैक्टिस मैच खेला था. इस दौरान अनुशासनहीनता का एक मामला सामने आया था. दरअसल, सुखजीत सिंह उस वक्त टीम मीटिंग से गायब थे. बाद में पता चला कि मनप्रीत सिंह सहित दिलप्रीत और कृष्ण बहादुर पाठक ने सुखजीत सिंह को प्रतिबंधित पदार्थ वाली च्युइंग गम खिलाई थी, जिससे वह बेहोश हो गए और रात भर उनकी देख-रेख करनी पड़ी. अगली सुबह वह टीम मीटिंग में नहीं आ सके. सोर्स का कहना है कि इस हरकत के लिए तीनों खिलाड़ियों ने माफी मांगी थी. लेकिन, उन्हें कैंप से बाहर रखने का फैसला वहीं पर सुना दिया गया था.
ये भी पढ़ें: पासपोर्ट तैयार हैं, बस आने को बोलो..., अब युगांडा ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौज ले ली
टीम घोषणा के बाद ऐसे अटकलें तेज हो गई हैं कि यह सब हॉकी इंडिया के प्रेसीडेंट दिलीप टिर्की के कहने पर किया गया है. जिससे मनप्रीत उनका रिकॉर्ड न तोड़ पाएं. टिर्की के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 412 मैच खेले हैं. वहीं, मनप्रीत सिंह 411 मैच खेल चुके हैं. वह टिर्की का रिकॉर्ड बराबर करने से सिर्फ एक मुकाबला पीछे हैं.
वर्कलोड मैनेजमेंट का हवालावहीं, भारतीय हॉकी टीम के कोच क्रेग फुल्टन इस मामले पर अलग राय रखते हैं. उनका कहना है कि वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए यह डिसीजन लिया गया. उन्होंने अपने बयान में कहा,
हीरो हॉकी इंडिया लीग के बाद, हमें लगा कि टीम में बदलाव करने का यह सही समय है. हमने वर्कलोड मैनेज करने के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया है. हमने उन प्लेयर्स को मौका दिया है, जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी है. राउरकेला और होबार्ट में प्रो लीग के मैचों को ध्यान में रखते हुए टीम सिलेक्ट की है. यह चयन प्रक्रिया का हिस्सा है. वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स करीब हैं. हम टीम को फाइनल करने की तरफ बढ़ रहे हैं.
भारतीय हॉकी टीम में शामिल किए सभी खिलाड़ी अब राउरकेला में आयोजित कैंप में भाग लेंगे. यह कैंप 1 से 7 फरवरी तक चलेगा. प्रो हॉकी लीग मैच बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में 10 से 15 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. होम लेग के बाद 21 से 25 फरवरी के बीच होबार्ट में मैच होंगे. जबकि, यूरोपियन लीग जून में शुरू होगी.
वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!












.webp?width=275)

.webp?width=120)

.webp?width=120)




