The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Uganda Cricket is ready to replace pakistan upcoming t20 world cup 2026

पासपोर्ट तैयार हैं, बस आने को बोलो..., अब युगांडा ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौज ले ली

क्रिकेट युगांडा (Cricket Uganda) ने पाकिस्तान (Pakistan) के मजे लिए हैं. उसका कहना है कि अगर ग्लोबल टूर्नामेंट में कोई जगह खाली होती है तो वह खेलने के लिए तैयार है. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है.

Advertisement
Uganda, Uganda Cricket, t20 world cup, t20 world cup 2026
युगांडा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिप्लेस करने के लिए तैयार है. (फोटो-PTI)
pic
ओम प्रकाश
30 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 30 जनवरी 2026, 05:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलेगी या नहीं, अभी तय नहीं है. मामले पर वहां की सरकार 2 फरवरी को फैसला करेगी. लेकिन, इस बीच इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. उसके टूर्नामेंट से हटने की धमकियों के चलते, छोटी टीमें भी पाकिस्तान के मजे लेने लगी हैं. कुछ दिन पहले आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) ने टी20 वर्ल्ड कप में उसकी जगह लेने की बात कही थी. वहीं, अब युगांडा (Uganda) ने आईसीसी (ICC) से कहा है कि अगर ग्लोबल टूर्नामेंट में कोई जगह खाली होती है, तो वह खेलने के लिए तैयार है.  

युगांडा ने की पेशकश

युगांडा क्रिकेट ने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर पाकिस्तान पर तंज कसा. जिसके बाद उसका यह ट्वीट वायरल हो गया. क्रिकेट फैंस ने इसे पाकिस्तान के लिए संदेश माना. 
युगांडा ने आईसीसी को टैग करते हुए लिखा,

डियर आईसीसी, अगर टी20 वर्ल्ड कप में कोई सीट खाली है. तो युगांडा खेलने के लिए तैयार है. पैक एंड पैडेड. पासपोर्ट तैयार हैं. न तो हमारे बेकर्स ओवन छोड़कर भागेंगे. न तो हमारे जहाज यू-टर्न लेंगे. गर्मी, शोर और दबाव? हम बोल्ड किट लेकर आएंगे.  

Cricket Uganda
क्रिकेट युगांडा का पाकिस्तान को एक्स पर पोस्ट
पाकिस्तान के बाहर होने की अटकलें

युगांडा क्रिकेट ने यह मजाक ऐसे समय किया है, जब पाकिस्तान, बांग्लादेश का समर्थन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी पर विचार कर रहा है. बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से हट चुका है. उसने भारत में सुरक्षा का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया. बांग्लादेश का कहना था कि भारत में उसकी टीम और साथ जाने वाले लोग सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में उसने आईसीसी (ICC) से अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया. जिसे, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने खारिज कर दिया था. आईसीसी ने उसे रिप्लेस करके स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया. पाकिस्तान का कहना था कि आईसीसी को बांग्लादेश की बात माननी थी. इसके बाद कयास शुरू हो गए कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपने मैच का या फिर पूरे टूर्नामेंट का बॉयकॉट कर सकता है.

ये भी पढ़ें: एक पोस्ट के 14 करोड़ रुपये लेने वाले विराट कोहली इंस्टाग्राम से अचानक गायब हुए, सुबह हुई वापसी

आइसलैंड क्रिकेट ने भी लिए थे मजे
युगांडा पाकिस्तान का मजे लेने वाले पहला देश नहीं है. इससे पहले आइसलैंड क्रिकेट भी पाकिस्तान का मजाक उड़ा चुका है. कुछ दिन पहले उसने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट कर लिखा,

हमें सच में पाकिस्तान से जल्द फैसला चाहिए कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है या नहीं. जैसे ही वे 2 फरवरी को टूर्नामेंट से हटेंगे. हम उड़ान भरने को तैयार हैं. लेकिन 7 फरवरी को कोलंबो सही समय पर पहुंचने के लिए फ़्लाइट शेड्यूल एक लॉजिस्टिक बुरा सपना है. हमारा ओपनिंग बैटर नींद न आने की बीमारी से जूझ रहा है.

पाकिस्तान कब बताएगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. पीसीबी ने जिसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं, इस पर सरकार 2 फरवरी को फैसला लेगी. इससे पहले 25 जनवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. तब, उन्होंने पूरे मामले से पीएम को रुबरू कराया. मीटिंग के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा था कि सभी विकल्प खुले रखते हुए मुद्दे का समाधान निकाल लेना चाहिए. बाद में मीडिया से बात करते हुए पीसीबी चीफ ने कहा था् कि टी20 विश्व कप में उसकी भागीदारी पर आखिरी फैसला 2 फरवरी को लिया जाएगा. अब सोमवार तक पाकिस्तान के फैसले का इंतजार है.

वीडियो: नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को लेकर किया इमोशनल पोस्ट, क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()