सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा एक्सप्रेस वे का है जहां नीतू बिष्ट के साथ बदसलूकी की गई. नीतू के पति लखन रावत ने 28 जनवरी को यूट्यूब पर ये वीडियो शेयर किया था. इस पर जब लोगों के रिएक्शन आए तो खुद नोएडा पुलिस को आगे आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है.
इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट से चलती सड़क पर बदसलूकी, लड़कों ने नोएडा तक पीछा किया
Influencer Neetu Bisht Noida Video: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो नोएडा एक्सप्रेस वे पर उनके साथ बदसलूकी से जुड़ा हुआ है. यह वीडियो उनके पति ने शेयर किया था.
.webp?width=360)

घटना लगभग एक महीना पुरानी है, वीडियो अब सामने आया है. लखन रावत ने जो वीडियो शेयर किया उसमें नीतू कहती दिख रही हैं कि एक कार में सवार लड़कों ने उनके साथ बदतमीजी की और वो बहुत डर गई हैं. वो उन लड़कों से गाड़ी रोकने को कहती हैं और पति को फोन करती हैं. आगे उनके पति लखन बताते हैं कि इस गाड़ी ने डीएनडी से लेकर नोएडा तक नीतू की गाड़ी का पीछा किया, उन पर भद्दे कॉमेंट और इशारे किए. यहां तक कि उनकी BMW गाड़ी को टक्कर भी मारी.
वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और पुलिस-प्रशासन से सवाल किए हैं. इसके बाद नोएडा पुलिस ने X पर सफाई जारी की. उसने एक पोस्ट में बताया कि मामला ओवरटेकिंग से जुड़ा था और दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था. जब उन दोनों ने लिखित में माफी मांग ली तो नीतू और उनके पति दोनों ने पुलिस से कहा कि उन पर कार्रवाई ना की जाए.
साथ ही नोएडा पुलिस ने नीतू के पति लखन का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो लोगों को नीतू की चिंता करने और न्याय की मांग करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. वो ये भी बता रहे हैं कि पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए लड़कों को पकड़ लिया था.
वीडियो में नीतू बिष्ट के पति लखन पुलिस का और लोगों का शुक्रिया करते हुए कहते हैं,
दोस्तो, सोशल मीडिया पर एक क्लिप बहुत ज्यादा वायरल हो रही है, जब नीतू के साथ किसी ने छेड़खानी करने की कोशिश की थी. ये नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुआ था. इसके बाद लोगों ने न्याय की बात की. मैं आप सभी का बहुत शुक्रिया करना चाहूंगा कि आप सभी ने इतना सहयोग दिखाया. उसी दिन सारी चीजें ठीक हो गई थीं. UP पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था. उनके माता-पिता को बुलाया था. उनसे माफी मंगवाई.
लखन के मुताबिक लड़के स्टूडेंट लग रहे थे, इसलिए उनके करियर के बारे में सोचते हुए कोई केस ना दर्ज करने का फैसला किया गया. अब मामला सुलझ चुका है. आखिर में उन्होंने पुलिस का धन्यावाद किया.
नीतू बिष्ट सोशल मीडिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक मॉडलिंग, एक्टिंग और म्यूजिक पर उनके पोस्ट खूब देखे जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 50 लाख तो यूट्यूब पर 3.87 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
वीडियो: अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले पायलट को फोन पर क्या कहा गया था?












.webp?width=275)

.webp?width=275)
.webp?width=120)


.webp?width=120)

