हार्दिक पंड्या के दिन बदलने वाले हैं. जल्दी ही वह टीम इंडिया के नए कप्तान बन सकते हैं. ऐसा एक रिपोर्ट का दावा है. बता दें कि हार्दिक लंबे वक्त तक रोहित के डिप्टी थे. और माना जा रहा था कि सफेद गेंद की क्रिकेट में वही भारत के अगले कप्तान होंगे. T20 World Cup 2024 की जीत में हार्दिक टीम के उप-कप्तान थे.
अगले कप्तान हार्दिक... रोहित शर्मा को मिल चुकी है आखिरी 'चेतावनी'?
हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान. जी हां, ऐसा जल्दी ही होने वाला है. रिपोर्ट्स का दावा है कि टीम इंडिया से जुड़े बड़े लोगों ने इसकी तैयारी कर ली है. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद हार्दिक को कप्तानी मिल सकती है.

रोहित यहां रिटायर हुए. माना गया कि डिप्टी ही आगे बढ़कर कप्तान बनेगा. लेकिन मैनेजमेंट ने सबको चौंकाते हुए सूर्यकुमार यादव को T20I टीम की कप्तानी सौंप दी. वनडे में शुभमन गिल अगले वाइस-कैप्टन बन गए. हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के साथ पांच मैच की T20I सीरीज़ खेली. यहां अक्षर पटेल टीम के वाइस-कैप्टन थे.
यह भी पढ़ें: हार्दिक बोले- रोहित के मास्टर प्लान से ऐसे T20 World Cup जीती टीम इंडिया!
ये सब देखते हुए हार्दिक को कप्तानी की रेस में बहुत पीछे मान लिया गया था. लेकिन दैनिक जागरण के हवाले से NDTV का दावा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी ना जीता, तो हार्दिक अगले कप्तान बन सकते हैं. NDTV ने इस बारे में लिखा,
'हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पंड्या वाइस-कैप्टन बनें. लेकिन रोहित शर्मा और अजित आगरकर शुभमन गिल के नाम पर अड़ गए.'
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार की फ़ॉर्म देखते हुए, हार्दिक T20I की कप्तानी भी दोबारा हासिल कर सकते हैं. हार्दिक को फ़िटनेस का बहाना देकर लीडरशिप ड्यूटी से दूर किया गया था. लेकिन BCCI के कुछ बड़े लोगों और गंभीर को लगता है कि हार्दिक के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है.
फ़िटनेस के बहाने से उनसे कप्तानी ले ली गई. लेकिन उनकी फ़ॉर्म बेहतरीन रही है. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ़ पांच मैच में 28 रन ही बना पाए. टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी होनी है. हाल के दिनों में हार्दिक ने बैटिंग के साथ बोलिंग में भी खूब बढ़िया प्रदर्शन किया है. अगर ये प्रदर्शन जारी रहा तो उन्हें कप्तानी मिलना और आसान हो जाएगा.
वीडियो: हीरा हैं हार्दिक पंड्या इस वर्ल्ड कप में गेम चेंजर बनेंगे, बोले सिद्धू