सचिन तेंदुलकर बनेंगे अगले BCCI प्रेसिडेंट? सारा सच पता चल गया
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोजर बिन्नी के बाद BCCI अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं. जिसकी सच्चाई अब सामने आ चुकी है.
.webp?width=210)
इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कुछ दिन से चर्चाओं में थे. कहा जा रहा था कि वे BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोजर बिन्नी के बाद BCCI अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं. लेकिन सचिन तेंदुलकर की तरफ से इसका खंडन किया गया है.
सचिन रमेश तेंदुलकर (SRT) स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया,
हमें जानकारी मिली है कि कुछ रिपोर्ट्स और अफवाहें चल रही हैं कि श्री सचिन तेंदुलकर को BCCI अध्यक्ष पद के लिए विचार या नामांकित किया जा रहा है. हम स्पष्ट तौर पर बताना चाहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है. हम संबंधित लोगों से अनुरोध करते हैं कि बिना जानकारी के किसी भी बात को हवा न दें.
ये भी पढ़ें: अय्यर की वापसी के लिए संजू सैमसन की कुर्बानी? पूर्व क्रिकेटर का टीम मैनेजमेंट पर बड़ा आरोप
BCCI अध्यक्ष का पद फिलहाल खाली है. रोजर बिन्नी इस साल की शुरुआत में 70 साल के हो गए थे और बोर्ड के नियम के अनुसार अब वे इस पद पर नहीं रह सकते. फिलहाल उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दफ्तर का कार्यभार संभाल लिया है. सचिन तेंदुलकर ने 28 सितंबर को होने वाले BCCI चुनावों में किसी भी तरह की भागीदारी से खुद को दूर रखा है. इस AGM में अध्यक्ष के साथ-साथ BCCI के लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति भी होगी. इसके अलावा, आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि का चयन भी इसी बैठक में किया जाएगा.
सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाए हैं. टेस्ट और वनडे दोनों में उन्होंने क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाए हैं. फैंस उन्हें इतना प्यार करते हैं कि उनका नाम "God of Cricket" से भी जोड़ दिया गया है. उनके योगदान और उपलब्धियां भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ी हैं. सचिन को भारत सरकार से कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जैसे अर्जुन पुरस्कार (1994), खेल रत्न पुरस्कार (1997), पद्म श्री (1998) और पद्म विभूषण (2008). टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 15921 रन और वनडे क्रिकेट में 18426 रन दर्ज हैं.
(ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अंकित ने लिखी है)
वीडियो: 'गावस्कर होते तो पूरा भारत हिला देते', सचिन तेंदुलकर से नाराज पूर्व क्रिकेटर क्या बोले?