The Lallantop

गौतम गंभीर ने किस बात पर टीम इंडिया के कोच रहे रवि शास्त्री की आलोचना की है?

राहुल द्रविड़ कैसे शास्त्री से बेहतर हो सकते है गंभीर ने ये भी बताया.

Advertisement
post-main-image
रवि शास्त्री (बाएं) की गौतम गंभीर (बीच में) ने आलोचना की है. वहीं राहुल द्रविड़ (दाएं) की तारीफ की है.
भारतीय टीम के कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया. टीम इंडिया रवि शास्त्री की कोचिंग में टेस्ट में नंबर वन टीम बनी थी. टीम ने विदेशी ज़मीनों पर कई जीत हासिल की, लेकिन शास्त्री और विराट कोहली की ये जोड़ी एक भी ICC ट्रॉफी घर नहीं ला पाई. इसी के कारण भारतीय टीम के कोच के तौर पर रवि शास्त्री के कार्यकाल को मिक्स रिव्यू मिले. अब पूर्व हेड कोच की कमियां गिनवाते हुए पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने उनके बड़बोलेपन की आलोचना की है. गौतम गंभीर ने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से रवि शास्त्री के कार्यकाल पर बात की. उनकी कमियां गिनवाते हुए गंभीर ने कहा,
‘एक बात जो मुझे आश्चर्यजनक लगी, वह यह कि जब आप अच्छा खेलते हैं, तो आप आमतौर पर इसके बारे में डींगे नहीं हांकते. ये ठीक है कि दूसरे इसके बारे में बात करें. जब हमने 2011 का विश्व कप जीता था, तो किसी ने यह कहते हुए बयान नहीं दिया कि यह टीम दुनिया में बेस्ट टीम है, देश की तो बात ही छोड़िए.’
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए गौतम गंभीर ने कहा,
‘जब आप जीतते हैं, तो दूसरों को इसके बारे में बात करने दें. आप ऑस्ट्रेलिया में जीते, इसमें कोई शक नहीं कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. आप इंग्लैंड में जीते, अच्छा प्रदर्शन किया, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन दूसरों को आपकी प्रशंसा करने दें.’
बता दें, कि रवि शास्त्री के कार्यकाल में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी. 2019 में आई इस जीत के बाद रवि शास्त्री ने कहा था कि ये जीत 1983 विश्व कप से भी बड़ी है. #राहुल द्रविड़ पर क्या बोले? इसके साथ ही गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ पर भी बात की. रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ की तुलना करते हुए गंभीर ने कहा,
‘राहुल द्रविड़ से आप ऐसे बयान नहीं सुनेंगे. भले ही भारत अच्छा खेले या बुरा, उनके बयान संतुलित रहेंगे. इसके अलावा ये अन्य खिलाड़ियों पर भी दिखेगा.’
राहुल द्रविड़ पर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए गंभीर बोले,
‘विनम्रता बहुत महत्वपूर्ण है, चाहे आप अच्छा खेलें या बुरा. क्रिकेट हमेशा के लिए नहीं चलेगा. मुझे लगता है कि द्रविड़ का ध्यान खिलाड़ियों को सबसे पहले अच्छा इंसान बनाने पर होगा.’
आपको बता दें, राहुल द्रविड़ ने न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे से कोच की भूमिका निभानी शुरू कर दी है. उनके कार्यकाल में भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज भी जीत ली है. कोहली की जगह टी-20 की कप्तानी अब रोहित शर्मा कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement