गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद को लेकर अंग्रेजों पर भड़के इरफान पठान, बोले- 'अब भी उस कोलोनियल...'
Gautam Gambhir की पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई थी. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब इस मामले पर पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan की प्रतिक्रिया सामने आई है.

ओवल टेस्ट से पहले इंडियन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. गंभीर जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान पिच का मुआयना करने पहुंचे थे, तो क्यूरेटर ने उन्हें दूर रहने को कह दिया था. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. अब इस मामले पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पठान ने इस पूरे मामले को लेकर सवाल उठाया है कि क्या हम अभी भी कोलोनियल एरा में जी रहे हैं. उन्होंने X पोस्ट में लिखा,
तो क्या एक इंग्लिश कोच पिच पर चलकर उसका मुआयना कर सकता है, लेकिन एक इंडियन कोच नहीं कर सकता? क्या हम अब भी उस कोलोनियल एरा में फंसे हुए हैं?
रिपोर्ट्स की मानें तो फोर्टिस ने इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को पिच पर जाने से नहीं रोका था. बल्कि मैकुलम और फोर्टिस को पिच पर खड़े होकर बातचीत करते हुए भी देखा गया था. इसके बाद फोर्टिस इंडियन फैन्स और दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर आ गए.
क्या है पूरा मामला?दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद टीम इंडिया 28 जुलाई को लंदन पहुंची थी. अगले दिन यानी 29 जुलाई को उनका एक ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन तय था. उसी दौरान जब हेड कोच अपने स्टाफ के साथ पिच का मुआयना कर रहे थे, तो क्यूरेटर ने उन्हें पिच से दूर रहने को कह दिया. यही बात गंभीर को खटक गई. वायरल वीडियो में गंभीर को ये कहते सुना जा सकता है,
कोटक ने क्या बताया?आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं. आपको जिन्हें रिपोर्ट करना है जाकर कर दीजिए.
वीडियो में देखा गया कि टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक, चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस को वहां से दूर ले जाते हैं. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा,
ली फोर्टिस ने क्या कहा?जब हम विकेट देखने गए, तब ली ने अपने एक साथी के जरिए ये मैसेज भिजवाया कि हम पिच से ढाई मीटर दूर रहें. ये थोड़ा सरप्राइजिंग था क्योंकि ये एक क्रिकेट विकेट है. दो दिन बाद यहां पांच दिन का टेस्ट मैच खेला जाना है और हम सिर्फ जॉगर्स पहनकर वहां खड़े थे. ये थोड़ा अजीब लगा. हमें पता है कि क्यूरेटर पिच और स्क्वायर को लेकर थोड़ा ज्यादा प्रोटेक्टिव और पज़ेसिव होते हैं.
वहीं, पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने इस मामले पर कहा,
ये एक अहम मुकाबला है. इंडियन कोच शायद इसलिए थोड़ा टची हो रहे थे.
हालांकि इस पूरे विवाद को लेकर टीम इंडिया के ऑफिशियल्स ने साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जाएगी. बताते चलें कि 31 जुलाई को होने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया जहां इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी.
वीडियो: IPL के कॉमेंट्री पैनल से इसलिए हटाए गए इरफान पठान...