The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के चक्कर में इंडिया का नुकसान, रोहित का कोच सुधारेगा हाल!

इंडियन क्रिकेट टीम स्पिनर्स को नहीं खेल पा रही है. श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज़ में स्पिनर्स ने टीम का सबसे ज्यादा नुकसान किया. कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब असिस्टेंट कोच रयान टेन डस्काट ने भी इस पर बात की है.

post-main-image
रोहित की बात को मिला डस्काट का साथ (PTI)

भारतीय टीम स्पिन नहीं खेल पा रही है. बीते कुछ वक्त से ये बात फ़ैन्स की चिंता का विषय है. और अब इस बात को गौतम गंभीर के साथी और टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डस्काट ने भी स्वीकार कर लिया है. हाल ही में टीम से जुड़े डस्काट का कहना है कि टीम इंडिया की स्पिन खेलने की क्षमता पतन की ओर है. और उनका फोकस टीम की पारंपरिक मजबूती को वापस लाने पर है.

डस्काट ने हाल ही में गौतम गंभीर की टीम जॉइन की थी. हालांकि टीम के साथ इनका पहला टूर सही नहीं गया. श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ में ये लोग 2-0 से हार गए. सीरीज़ का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था. अब टीम का अगला असाइनमेंट बांग्लादेश के साथ सीरीज़ है.

यह भी पढ़ें: मयंक यादव के साथ अब क्या हुआ, मैदान पर वापस कब दिखेंगे?

इससे पहले डस्काट ने श्रीलंका सीरीज़ पर बात की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया स्पिन के खिलाफ़ ठीक नहीं खेली. टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पर बात करते हुए डस्काट बोले,

'एक चैलेंज, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी और जिसे मैंने नज़रअंदाज कर दिया, वो थी भारतीय बल्लेबाजों द्वारा स्पिन खेलना. श्रीलंका में हमारा हाल खराब हो गया. भारत का माइंडसेट ऐसा है कि वो विदेशों में अच्छा करने के लिए बेताब हैं. पूरा फ़ोकस ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में अच्छा करने पर है.

इसलिए हम स्पिन, जो कि भारतीय टीम की मजबूती थी, उस पर कम ध्यान दे रहे हैं. यह एक ऐसी चीज है जिसमें मैं मदद करने के लिए उत्सुक हूं, हमारा लक्ष्य उस स्थिति तक पहुंचना है जहां भारतीय बल्लेबाज फिर से दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन जाएं.'

आमतौर पर माना जाता है कि भारतीय बल्लेबाज, स्पिन को अच्छे से खेलते हैं. लेकिन श्रीलंका सीरीज़ में इनका हाल बुरा रहा. वनडे सीरीज़ में इन्होंने स्पिनर्स को 27 विकेट दिए. यह तीन मैच की सीरीज़ में किसी टीम द्वारा स्पिनर्स को दिए सबसे ज्यादा विकेट्स का रिकॉर्ड है.

श्रीलंका के साथ सीरीज़ के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसी ही बातें की थीं. रोहित ने भी स्पिन ना खेल पाने को लेकर चिंता जताई थी. 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज़ हारने के बाद रोहित ने कहा,

'श्रीलंका के स्वीप शॉट खेलने में निरंतरता रही. उन्होंने अपने चांस लिए. विकेट के सामने की ओर ज्यादा रन नहीं बने. उन्होंने हमारी उम्मीद के मुताबिक, पैरों का इस्तेमाल नहीं किया. यहां बात स्वीप शॉट के इस्तेमाल, डीप स्क्वॉयर लेग और मिडविकेट फ़ील्ड के इस्तेमाल की थी. एक बैटिंग यूनिट के रूप में हम ये करने में नाकाम रहे. हमने जरूरत भर के स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल स्वीप शॉट्स नहीं खेले और पैरों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया. यही अंतर रहा.'

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर भी स्पिन के अच्छे खिलाड़ी थे. और अब डस्काट ने भी इस दिशा में ध्यान देने की बात कही है. ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया की ये कमजोरी जल्दी ही दूर होगी. और हम एक बार फिर से स्पिन बोलिंग को डॉमिनेट कर पाएंगे.

वीडियो: मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई प्लेयर से क्यों भिड़ पड़े?