The Lallantop

'अगर मैं किसी हिंदू महिला का घूंघट उठाता तो...' नीतीश कुमार पर उमर अब्दुल्लाह बुरी तरह भड़के

Nitish Kumar ने महिला के चेहरे पर लगे हिजाब को उंगली दिखाते हुए पहले कुछ सवाल किया. महिला कुछ जवाब देती, इससे पहले ही नीतीश कुमार ने खुद ही उसका Niqab खींच दिया. अब जम्मू-कश्मीर के सीएम Omar Abdullah ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
post-main-image
उमर अब्दुल्लाह ने नीतीश कुमार को लेकर भाजपा पर हमला बोला है (PHOTO-AajTak)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर के चेहरे से जबरदस्ती हिजाब हटाने को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नीतीश कुमार घिरते नजर आ रहे हैं. और अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साधा है. उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि अगर हरियाणा या राजस्थान में ये किसी महिला का घूंघट होता, और मैंने उतारा होता तो क्या भाजपा ऐसे ही रिएक्ट करती?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या किया था नीतीश कुमार ने?

यह घटना पटना के एक कार्यक्रम हुई थी, जहां आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था. इनमें एक मुस्लिम महिला डॉक्टर भी शामिल थीं. लेकिन नियुक्ति पत्र देने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने महिला के चेहरे पर लगे हिजाब को उंगली दिखाते हुए पहले कुछ सवाल किया. महिला कुछ जवाब देती, इससे पहले ही नीतीश कुमार ने खुद ही उसका हिजाब खींच दिया. इससे उसके चेहरे का कुछ हिस्सा दिखने लगा. मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. वो नीतीश कुमार को रोकते भी दिखे. लेकिन तब तक ‘घटना’ हो गई थी. 

उमर अब्दुल्लाह ने उठाए सवाल

सीएम उमर अब्दुल्लाह इंडियन इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस (IIMUN) के एक कार्यक्रम में आए थे. यहां जब मीडिया ने उनसे नीतीश कुमार के कृत्य पर बीजेपी के स्टैंड को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा,

Advertisement

बीजेपी से तो आप यही उम्मीद करोगे. अगर ये हरियाणा या राजस्थान में किसी महिला की घूंघट होती, और मैंने उतारा होता, तो क्या बीजेपी वाले यही कहते.

उमर अब्दुल्लाह आगे कहते हैं,

एक सेकेंड के लिए आप सोचिए कि अगर किसी मुसलमान लीडर ने किसी हिंदू महिला का घूंघट उतारा होता तो कितना बवाल मचता. क्योंकि ये डॉक्टर मुसलमान थी इसीलिए बीजेपी का रिएक्शन अलग है. हम इनसे यही उम्मीद भी कर सकते हैं. इससे ज्यादा हम इनसे उम्मीद नहीं करते.

Advertisement
पहले भी ‘गड़बड़ा' चुके हैं नीतीश कुमार

हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब नीतीश ने ऐसी हरकत की हो. पिछले महीने वैशाली में मंच पर उन्होंने एक महिला कार्यकर्ता को माला पहना दी थी. ये ऐसा था कि वहां मौजूद लोग इसे देखकर असहज हो गए. मंच पर जेडीयू के प्रत्याशी उमेश कुशवाहा मुख्यमंत्री के लिए शॉल लेकर पहुंचे थे. उन्होंने शॉल उमेश के ही गले में डाल दी और उसे उनकी गर्दन पर ही लपेटने लगे. इस पर उमेश हंसकर हाथ जोड़ने लगे. मार्च 2025 में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी. पटना में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम था. मंच पर एक महिला को प्रमाण पत्र दिया जा रहा था. नीतीश के साथ अमित शाह और सम्राट चौधरी भी वहां मौजूद थे. इतने में नीतीश महिला को अपनी ओर खींचने लगे.

वीडियो: हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार को पाकिस्तान से धमकी मिली, वीडियो में कहा...

Advertisement